NEET UG Result 2024- गोधरा में जहां लाखों रुपये लेकर टीचर सॉल्व करने वाला था नीट का पेपर, वहां इतने स्टूडेंट्स हुए पास

: नीट विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट परीक्षार्थियों सेंटर और सिटी वाइज मार्क्स जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार, एनटीए नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर मार्क्स चेक कर सकते हैं. इसे चेक करने के लिए वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए ‘NEET (UG) RESULT 2024 CITY/CENTRE WISE’ लिंक पर क्लिक करना होगा. जारी मार्क्स के अनुसार, गोधरा के विवादित जय जलाराम स्कूल, परवड़ी गोधरा एग्जाम सेंटर पर 181 परीक्षार्थियों ने नीट एग्जाम क्वालिफाई किया है.

दरअसल, नीट यूजी परीक्षा धाधंली मामले में सबसे ज्यादा चर्चा गुजरात के जय जलाराम स्कूल, परवड़ी गोधरा की रही है. गोधरा नीट परीक्षा धांधली केस में केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने स्कूल प्रिंसिपल पुरुषोत्म शर्मा और एक टीचर तुषार भट्ट समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक फिजिक्स टीचर तुषार भट्ट को नीट-यूजी परीक्षा केंद्र में डिप्टी सुपरिटेंडेंट बनाया गया था. जिन छात्रों की सेटिंग थी उन्हें जितना आता है उतना पेपर सॉल्व करने के लिए कहा गया था और बाकी छोड़ना था, जिसे पूरा हल करने का जिम्मा टीचर तुषार भट्ट का था.

जय जलाराम स्कूल, परवड़ी के एग्जाम सेंटर पर क्या हुआ था?
गोधरा में नकल के आरोप के बाद गुजरात पुलिस ने तुषार भट्ट, रॉय, पुरुषोत्तम शर्मा, शिक्षा सलाहकार विभोर आनंद और स्कूल शिक्षकों से जुड़े मध्यस्थ आरिफ वोहरा का नाम शामिल है. रॉय को छोड़कर, सीबीआई को चारों आरोपियों की रिमांड मिली थी. टीचर तुषार भट्ट पेपर सॉल्व करने वाला था. एग्जाम सेंटर पर जिन छात्रों की सेटिंग थी, उन्हें OMR शीट में जितना आता है उतना गोला भरने के लिए कहा गया था, बाकी का पेपर तुषार भट्ट को सॉल्व करना था.

तुषार ने कबूल किया था कि उसने पेपर हल करने की एवज में परीक्षार्थियों से 10-10 लाख रुपये की मांग थी, जबकि सर्च के दौरान उसकी गाड़ी से 7 लाख रुपये कैश बरामद भी हुए थे. पुलिस को टीचर तुषार भट्टे के मोबाइल फोन से 5 मई को 16 परीक्षार्थियों के नाम, रोल नंबर और उनके परीक्षा केंद्रों की एक लिस्ट मिली थी.

जय जलाराम स्कूल, परवड़ी गोधरा का सेंटर का नीट रिजल्ट
इस विवादित एग्जाम सेंटर का कोड 220502 है. एनटीए द्वारा जारी डेटा के मुताबिक, इस एग्जाम सेंटर पर 5 मई को कुल 648 उम्मीदवारों ने अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी NEET UG 2024 की परीक्षा दी थी. इनमें से 181* छात्रों ने नीट यूजी एग्जाम क्वालिफाई किया है. इस साल जनरल कैटेगरी के लिए पासिंग मार्क्स 164 हैं.

इस एग्जाम सेंटर पर 720 में से टॉप स्कोर 600 अंक रहा है, केवल एक छात्र ने सबसे ज्यादा 600 अंक हासिल किए हैं, जबकि 7 छात्रों ने 500 या 500 से अधिक अंक हासिल किए हैं. 648 इस एग्जाम सेंटर पर औसत मार्क्स लगभग 200 है. सबसे कम -12 रहा है. तीन छात्रों का रिजल्ट -3, -5 और -12 रहा है.

Share this News...