केबुल टाउन के कौस्तभ को इलाज हेतु आर्थिक मदद की जरुरत

भुवनेश्वर में इलाजरत, पिता ने की मार्मिक अपील
जमशेदपुर : गोलमुरी केबुल टाउन में रहनेवाले कौशिक सरकार ने इलाज के दौरान अपने पुत्र कौस्तभ सरकार के दोनों हाथों के इलाज में अत्याधिक खर्च होने की बात बताते हुए शहरवासियों से मदद की अपील करते हुए अपना बैंक डिटेल भी साझा की है. एक मार्मिक अपील करते हुए कौशिक ने बताया कि उनके पुत्र 11 वर्षीय कौस्तभ सरकार गत 28 फरवरी को 11 हजार वोल्ट के बिजली तार के संपर्क में आ जाने से दोनों हाथ जल गये. परिजन पहले टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) गये. वहां से संतोषजनक उत्तर न पाकर वे कौस्तभ को लेकर भुवनेश्वर चले गये. वहां छह बार ऑपरेशन होने के बाद चिकित्सकों ने कौस्तभ के दोनों हाथ काट दिये. परिवार के सभी लोग अभीतक भुवनेश्वर में ही हैं. अस्पताल के चिकित्सकों ने केरल के चिकित्सकों से बातचीत कर हैंड ट्रंसफरिंग के जरिये दोनों हाथ जोडऩे को राजी तो हो गये हैं, लेकिन यह ऑपरेशन काफी खर्चीला होगा. इसलिये उन्होंने शहर के लोग, एनजीओ या किसी भी तरह मददगारों से आर्थिक सहयोग मांगी है.
उनका बैंक डिटेल इसप्रकार है :
नाम – कौशिक सरकार
बैंक : कैनरा बैंक, साकची शाखा
एकाउंट नं – 2969101002593
आईएफएससी कोड – CNRB0002969

Share this News...