जमशेदपुर
दुर्गापूजा में जहां जिला पुलिस पूरी तरह से कमर कसे हुये है. ठीक उसी तरह से शहर के कॉलेज के एनसीसी कैडेटों को ट्रॉफिक व्यवस्था संभालने की जिम्मेवारी दी गयी है. कैडेटों ने भी पूरी मदद करने का भरोसा पुलिस प्रशासन को दिलाया है. शनिवार से ही सभी कैडेटों को शाम 4 बजे से ड्यूटी पर लगाया गया है. इसके पहले सभी को साकची थाना के बाहर ट्रैफिक डीएसपी कन्हैया सिंह ने आवश्यक टिप्स दिये. इसके बाद सभी को ड्यूटी पर लग जाने को कहा गया.
ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि एनसीसी कैडेटों को शहर के मानगो, गोलमुरी, जुगसलाई, साकची और बिष्टुपुर में लगाया गया है. इसमें युवक और युवतियां दोनों ही शामिल हैं. ड्यूटी के दौरान कैसे आम लोगों से व्यवहार करना है. इसकी भी उन्हें जानकारी दी गयी. ट्रैफिक व्यवस्था की कमान मिलने से एनसीसी कैडेट काफी उत्साहित थे. उन्हें ऐसा लगा जैसे वे भी समाज में अपना योगदान दे रहे हैं. पूछने पर बताया कि वे अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से करेंगे.