चाईबासा। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला के सोनुवा थाना पुलिस ने प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के सक्रिय सदस्य डेबरा बरजो उर्फ बासा बरजो को गिरफ्तार किया है। उसके निशानदेही पर एक कार्बाइन मशीन गन, खाली मैगजीन,9mm पिस्टल के सात जिंदा गोलियां, संगठन का चंदा रसीद एवं सोनुवा थाना कांड संख्या 20 / 21 के तहत लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि पुलिस को पोड़ाहाट के जंगल में डेबरा बरजो के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। सोनुवा थाना प्रभारी द्वारा पनसुंवा डैम के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। उसी दौरान लोढ़ाई की ओर से आ रहे एक मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा युवक पुलिस को देख कर भागने लगा। पुलिस द्वारा दौरा कर उसे पकड़ा गया ।पूछताछ में उसने अपना नाम डेबरा बताया और उसके निशानदेही पर हथियार बरामद किया गया है। गिरफ्तार उग्रवादी के खिलाफ जिले के गुदरी एवं गोइलकेरा थाना में नक्सली गतिविधियों से संबंधित 6 कांड दर्ज हैं।