सुरक्षाबलोंं और नक्सलियों के बीच मुठभेड़:गुमला में मारा गया 15 लाख रुपए का इनामी नक्सली बुद्धेश्वर उरांव


गुमला

चैनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में दो दिनों में हुए दो आईईडी विस्फोट के तीसरे दिन गुरुवार को केरागानी जंगल में सुरक्षाबलोंं और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने एक नक्सली 15 लाख रुपए का इनामी जोनल कमांडर बुद्धेश्वर उरांव को मार गिराया है। इसकी पुष्टि गुमला एसपी हृदीप पी जनार्दनन नेकी। घटनास्थल से एक AK-47 रायफल के अलावा कई नक्सली साहित्य, बैग, पिट्ठू, नगद राशि आदि भी बरामद किया गया है।
पिछले 20 वर्षों से तीन जिलों समेत दो राज्यो में आतंक का पर्याय बने भाकपा माओवादियों के रीजनल कमांडर सह प्रवक्ता बुद्धेश्वर उरांव को आखिरकार गुरुवार को सुबह मार गिराने में सुरक्षा बल कामयाब रहे। बुधेश्वर को पकड़ने के लिए दर्जनों स्पेशल अभियान चलाया जा चुका था। इस दौरान वह करीब 8 बार पुलिस के सामने आने के बाद भी बच निकला था। इसके बाद बुधेश्वर इलाके में सरेंडर करने का दुष्प्रचार कर दिया था। इस दुष्प्रचार के बाद पुलिस ने भी उसके व दस्ते के प्रति अपना दवाब कम कर दिया। मगर वह हाल के दिनों में फिर से उत्पात मचाना शुरू कर दिया था। विकास कार्यों को बाधित कर ठेकेदारों से लेवी उगाही में जुट गया था।
दरअसल, पिछले दो दिनों से जिला पुलिस और सीआरपीएफ की टीम जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही है। गुरुवार को अहले सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि केरागानी व मरवा को बीच स्थित जंगल में नक्सली बुद्धेश्वर का दस्ता जमा है। वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इसी बीच पुलिस उन्हें घेरने निकली। इसी दौरान नक्सली आमने-सामने आ गए। जिसके बाद दोनों तरफ से घंटों गोलीबारी हुई। इसी फायरिंग में एक नक्सली ढेर हो गया। जबकि उसके बाकी नक्सली साथी सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख जंगल की तरफ भाग निकले।

बुद्धेश्वर के आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुआ था आईईडी स्पेशलिस्ट बेल्जियन शेफर्ड नस्ल का डॉग ड्रोन

बताते चलें कि जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुरमगढ़ व सदर थाना के सीमावर्ती इलाके में पड़ने वाले केरागानी जंगल में मंगलवार को हुए ब्लास्ट में कोबरा बटालियन का हिस्सा रहे आईईडी स्पेशलिस्ट बेल्जियन शेफर्ड नस्ल का डॉग ड्रोन शहीद हो गया था। वहीं, डॉग हैंडलर कोबरा जवान विश्वजीत कुंभकार गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। घायल जवान को वायुसेना के हेलिकॉप्टर से रांची लाया गया। इसके अगले दिन बुधवार की अहले सुबह एक बार फिर प्रेशर आईईडी के ब्लास्ट होने से एक ग्रामीण रामदेव मुंडा (45) मौत हो गई थी। यह आईआईडी बुद्धेश्वर दस्ते के नक्सलियों ने बिछाया था।

Share this News...