नक्सल विरोधी संगठन चलाएगा कोरोना वैक्सीन जागरूकता अभियान

चांडिल । नीमडीह प्रखंड के चालियामा में दलमा आंचलिक सुरक्षा समिति (नक्सल विरोधी संगठन) की बैठक हुई। समिति के अध्यक्ष असित सिंह पात्र की अध्यक्षता में की गई बैठक में कोविड 19, टीकाकरण व किसानों की खेती बाड़ी को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर असित सिंह पात्र ने कहा कि कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है लेकिन खतरा बना हुआ है। इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है और नियमों का पालन करना अभी भी जरूरी है। वहीं, उन्होंने कहा कि ग्रामीणों में कोरोना वैक्सीन को लेकर तरह तरह की भ्रांतियां फैली हुई है, जिसके कारण लोग वैक्सीन का टीका लगाने से कतरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी धान बीज खरीदारी करने व हल जुताई का समय है। ऐसे में अधिकांश लोग लॉक डाउन को लेकर असमंजस में है। असित सिंह पात्र ने बताया कि दलमा आंचलिक सुरक्षा समिति की ओर से जागरूकता अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया। जिसमें समिति के पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्य अपने अपने गांवों में वैक्सीन टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे। वहीं, किसानों को खेती बाड़ी करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। पहले वैक्सीन टीका लगाने लगाएं और खेतों में काम करने के लिए किसानों से अपील की जाएगी। बैठक में समिति के उपाध्यक्ष जलन मार्डी, सचिव अजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रामकृष्ण महतो, सक्रिय सदस्य भोला नाथ सिंह, वासुदेव सिंह, परमेश्वर सिंह, मनोज सिंह, हीरा दास, पशुपति महतो, फटिक मंडल, गौतम सिंह पात्र, बबलू महतो, वीरेंद्र नाथ महतो मानिक नाग, हरिनारायण सिंह आदि मौजूद थे।

Share this News...