चाईबासा–नक्सलियों का मुख्यालय सरजोमबुरू ध्वस्त; भारी मात्रा में आईईडी, स्पाइक होल बरामद

चाईबासा कार्यालय, 28 जून : पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में ब$डी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने नक्सलियों के मुख्यालय के रूप में कुख्यात ग्राम सरजोमबुरू कैंप को ध्वस्त कर दिया है तथ मुण्डा के घर से भारी मात्रा में आईईडी, स्पाइक होल, आईईडी बनाने के सामान, नक्सली वर्दी आदि बरामद किए हैं. यह जानकारी पुलिस लाइन चाईबासा में आयोजित press वार्ता में पुलिस अधीक्षक ने आशुतोष शेखर दी.
उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेताओं के कोल्हान क्षेत्र में भ्रमणशील होने की सूचना पर 11 जनवरी 2023 से जिला पुलिस एवं सुरक्षाबलों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 27 मई से टोन्टो थाना के पातातोरो, तुम्बाहाका, सरजोमबुरू, मुफ्फसिल थाना अंजेदबे$डा, चि$िडयाबे$डा एवं गोईलकेरा थाना के लोबाबे$डा, तिलाईबे$डा, बामाईबुरू, हाथीबुरू, ईचागो$डा, मारादिरी आदि गांवों एवं आसपास के जंगल-पहाडिय़ों में विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान कच्चे रास्ते, पगडंडियों, जगंल मेंं विभिन्न प्रकार के आईईडी एवं स्पाइक होल ब$डी संख्या में लगाये हुए बरामद किये जा रहे हैं। उन्हें मौके पर ही विनष्ट किया जाता रहा है। पुलिस ने अब तक विभिन्न प्रकार के 193 आईईडी तथा 66 स्पाइक होल बरामद किए गए हैं.
यहां से हटाए मौत के सामान
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलो ने अति नक्सल प्रभावित तुम्बाहाका, सरजोमबुरू, चि$िडयाबे$डा, मारादिरी, लोबाबे$डा एवं बामाईबुरू गांव के संपर्क मार्गो से आईईडी तथा स्पाइक होल हटा दिए हैं. आम जनता में सुरक्षा की भावना जागृत करने एवं माओवादियो पर नजर रखने हेतु तुम्बाहाका गांव में एक स्थायी कैंप स्थापित किया गया है। इस संयुक्त अभियान के दौरान प्रतिबंधित भाकपा माओवादी के मुख्यालय के रूप में कुख्यात सरजोमबुरू में चलाये गये सर्च अभियान मेें ध्वस्त करते हुए मुण्डा के घर से आईईडी, विस्फोट, सामग्री आदि बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान में जिला पुलिस, कोबरा २०३, २०९ बटालियन, सीआरपीएफ-०७, २६, ६०, ११२, १३४,१५७, १७४, १९३, १९७ बटालियन, झारखण्ड जगुआर, बम निरोधक दस्ता शामिल है।
सरजोमबुरू से बरामद समानो ंकी सूची
१. आई०ई०डी० – ०४ पीस। (मौके पर विनश्ट किया गया।) २. चार (०४) पीस लोहे के बने छोटे ब$डे पाइप। ३. करीब ५० मीटर बिजली का तार। ४. एक पीस स्टील ज्ञछव्ज् करने वाला लाल रंग का लोहे का मशीन । ५. एक पीस लोहा गर्म करने वाली मशीन। ६. एक पीस इनविल(रेल के पटरी का छोटा हिस्सा जो लोहे का बना होता है जिसपर लोहाध्धातु पिटते हैं), ७. एक पीस लाउडस्पिकर बैटरी वाला। ८. दो (०२) पीस माईक्रोफोन (केबल सहित)। ९. छ: (०६) पीस मार्किन का कप$डा (मार्किन के कपड$े का इस्तेमाल नक्सलियों द्वारा बैनर बनाने के लिए किया जाता है) १०. दो (०२) लक$डी का बना धनुष। ११. पच्चीस (२५) पिस तीर (लक$डी का बना हुआ जिसके आगे लोहे जैसा बना नुकीला सिरा)। १२. एक पीस लक$डी छिलने वाला लक$डी का बना औजार। १३. दो (०२) पीस सिलाई मशीन (उषा कम्पनी का) । १४. दो (०२) पीस सिलाई मशीन का टेबल । १५. एक पीस मार्कसवादी (माओवादी) पार्टी का धातु का बना हुआ लोगो ;ैल्डठव्स्), १६. दो (०२) नक्सली संबंिधत डायरी। १७. दो (०२) नक्सली पर्चा। १८. जल-जंगल-जमीन अधिकार रक्षा मंच कोल्हान का पीले रंग का पोस्टर ०५ पीस।

Share this News...