नक्सली वारदात के बाद ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित, टाटा नगर होकर गुजरने वाली गाड़ियां हुईं लेट

Chakradharpur,20 Nov: भारत बंद के दौरान नक्सलियों ने चक्रधरपुर स्टेशन से 20 किलोमीटर दूर सोनुवा व लोटापहाड़ के बीच रेलवे ट्रैक को बम लगाकर उड़ा दिया। इस कारण रेलवे ट्रैक बुरी तरह प्रभावित हुआ और ओवरहेड वायर भी डैमेज हो गया । शुक्रवार रात लगभग दो बजे हुई इस घटना के बाद हावड़ा-मुंबई रूट पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बंद करना पड़ा। हावड़ा-मुंबई मेल आठ घंटे से अधिक विलंब चल रही है। इस घटना के कारण करीब एक दर्जन ट्रेन विलंब से चल रही है। रेलवे ने एहतियात और यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी यात्री ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर रोक दिया है। रेलवे ने घटना के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए टाटानगर रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाया है।

हावडा मुंबई मेल आठ घंटे 27 मिनट है लेट

नक्सली घटना के बाद टाटानगर से होकर गुजरने वाली 02809 हावडा मुंबई मेल आठ घंटे 27 मिनट की देरी से चल रही है। इस ट्रेन के टाटानगर पहुंचने का निर्धारित समय रात एक बजकर 50 मिनट पर है लेकिन अब यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर आने की संभावना है। प्रभावित होने वाली ट्रेनों में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से चलकर हावड़ा को जाने वाली 12259 गीतांजलि सुपरफास्ट अपने निर्धारित समय से दो घंटे 44 मिनट की देरी से चल रही है। इस ट्रेन के टाटानगर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह सवा आठ बजे है लेकिन यह ट्रेन अब 10 बजकर 59 मिनट पर आने की संभावना है। बिलासपुर से चलकर पटना को जाने वाली 02893 पटना साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल अपने निर्धारित समय से सात घंटे 17 मिनट की देरी से चल रही है। इस ट्रेन के टाटानगर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह तीन बजकर 30 मिनट पर है लेकिन अब यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 47 मिनट पर पहुंचने की संभावना है। इसके अलावा अहमदाबाद से चलकर हावड़ा को जाने वाली 12833 हावडा सुपरफास्ट स्पेशल अपने निर्धारित समय से एक घंटे 59 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह नौ बजकर 20 मिनट के बजाए 11 बजकर 19 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी। इसके अलावा हटिया से चलकर टाटानगर को आने वाली 18602 हटिया टाटा स्पेशल अपने निर्धारित समय से एक घंटे एक मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह साढ़े 10 बजे के बजाए 11 बजकर 31 मिनट पर आने की संभावना है। सिलघाट से चलकर ताम्बरम को जाने वाली 15630 नवागांव एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से 43 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन दोपहर दो बजकर 50 मिनट के बजाए तीन बजकर 33 मिनट पर आने की संभावना है।

बनाया गया है हेल्प डेस्क

टाटानगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है। जिसमें यात्री फोन कर ट्रेन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हेल्प डेस्क (रेलवे) का नंबर है 73523 व बाहर से फोन करने पर 0657-2290324(1072) है।

Share this News...