चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले के दौरे पर आये झारखंड के पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा उग्रवाद प्रभावित टोन्टो प्रखंड के पालीसाई स्थित पुलिस पीकेट पर आला अधिकारियो के साथ जिले में नक्सलियो के खिलाफ सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस द्वारा चलाये जा रहे संयुक्त अभियान की समीक्षा कर रहे थे, वहीं टोकलो थाना के लांजी में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के सदस्य महाराज प्रमाणिक का दस्ता लांजी-दरकदा स$डक निर्माण में लगे वाहनो को जलाने की योजना बना रहे थे और अपराहन ४ बजे हथियारबंद ३०-३५ की संख्या में नक्सलियों ने स$डक निर्माण स्थल पर पहूंच कर वाहनो में डीजल छिडकर आग लगा दी। नक्सलियों द्वारा एक जेसीबी, एक हाईवा, डाला सहित एक टै्रक्टर एवं एक टै्रक्टर के डाला को आग के हवाले किया गया है। उल्लेखनीय है कि इसी स्थल पर गत दिनो नक्सलियो ने आईईडी विस्फोट किया था, जिसमें ३ जवान शहीद हो गये थे। आज वाहनो को जलाकर नक्सलियों ने एक बार पुन: पुलिस के समक्ष चुनौती पेश कर दी है। बताया है कि घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली लांजी एवं उसके आसपास के गांवो में डटे हुए है और घुम रहे है। अंधेरा हो जाने के कारण पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहूंच रही है। पुलिस अब फूंक-फूंककर नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, ताकि पुलिस को और नुकसान उठाना ना प$डे। इस घटना के बाद अब यह तय माना जा रहा है कि जिला पुलिस लांजी क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ आक्रमक कार्रवाई करेगी। उल्लेखनीय है कि गत होली के दिन सरायकेला-खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक मो अर्शी नक्सली महाराज प्रमाणिक के घर गये थे। उसके परिवार से मुलाकात कर समझा-बुझाकर उसे मुख्यधारा में लाने का अनुरोध किये थे।