नव प्रकृति जन कल्याण संस्थान ने बड़े उद्देश्यों के साथ शुरु की अपनी गतिविधियां

जमशेदपुर, 6 मार्च (रिपोर्टर) : नव प्रकृति जन कल्याण संस्थान ने जमशेदपुर में अपनी गतिविधियां चला रही है. कदमा स्थित मंगल सिंह अखाड़ा में पिछले दिनों इसका शुभारंभ किया गया. मूलत: बिहार के बक्सर में इस संस्थान की स्थापना की गई थी. संगठन द्वारा झारखंड में 50 हजार पौधारोपण, नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा, गरीबों के लिये नि:शुल्क सीबीएसई पैटर्न का विद्यालय बनाना, गरीब बेटियों का सामूहिक विवाह, कंबल, वस्त्र, पाठ्य एवं खाद्य सामग्रियों का जरुरतमंदों के बीच वितरण, रक्तदान शिविर, नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, पर्यावरण संरक्षण, बस्ती में सफाई, शुद्ध पेयजल जैसे पुनीत उद्देश्यों के साथ संगठन काम कर रही है. उपाध्यक्ष रीना मिश्रा, संगठन सचिव सीमा देव, सचिव रियाज अहमद, संजय कुमार मिश्रा आदि इस संस्थान की गतिविधियों को संचालित करने में अपना योगदान दे रहे हैं. अभिमन्यु सिंह इस संस्थान के संचालक हैं।

Share this News...