जवाहर नवोदय विद्यालय का छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत , विद्यालय प्रबंधन पर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

दुमका , जिले के हंसडीहा में अवस्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में आठवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र चंदन कुमार सिंह की मौत रविवार को संदिग्ध परिस्थिति में पंखे से लटका पाया गया है । घटना जंगल में आग की तरह फैल गई । इधर परिजनों ने विद्यालय प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। घटना के विरोध में सोमवार को जाम लगा कर आवागमन को वाधित कर दिया गया जिसे एसडीपीओ शिवेन्द्र, इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह, हंसडीहा थाना प्रभारी सुगना मुंडा और सरैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार द्वारा समझा बुझाकर हटाया गया । गौरतलब है कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा इसे आत्म हत्या बताया जा रहा है। वहीं परिजन हत्या का मामला बता रहे हैं। बहरहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। लडके का नाम चन्दन कुमार सिंह उम्र लगभग चौदह वर्ष बताया जा रहा है । मृतक 8 वीं कक्षा का विद्यार्थी था। मृतक के पिता निर्मल सिंह और माता रिता देवी बताया जा रहा है। जो सरैयाहाट प्रखंड के नक्सा गाँव का निवासी है इनका छोटा बेटा का भी इसी वर्ष जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा का छात्र है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पिता अत्यंत गरीब है। माता रिता देवी सहिया यानि रसोईया का काम कर घर चलाती है बच्चे को अच्छी शिक्षा के लिए केन्द्रीय विद्यालय में दाखिला दिलाया कि एक दिन बेटा कुछ करेगा लेकिन किस परिस्थिति में उसे आत्म हत्या करना पड़ा और इस घटना का जिम्मेदार कौन है यह जाचं का विषय है घटना की पुष्टि जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य एनोस केरकेट्टा ने किया ।

Share this News...