नव पल्लव का चतुर्थ स्थापना दिवस

तुलसी भवन के चित्रकुट कक्ष में शहर की साहित्यिक संस्था नव पल्लव का चतुर्थ स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जोबा मूर्मू को (विशेष सम्मान) सम्मानित किया गया. गणमान्य अतिथियों में शहर की गणमान्य साहित्यिक विभूतियाँ डा. जूही समर्पित, डा. रागिनी भूषण, श्रीमती आनंद बाला शर्मा, डा. सरित किशोरी, कृष्णा सिन्हा, तुलसी भवन के मानद सचिव प्रसेनजित तिवारी मंच पर शोभयमान थे.
कार्यक्रम शुरूआत पद्मा झा (शास्त्रीय गायिका)के गणेश वंदना से हुई. सरस्वती वंदना माधवी उपाध्याय (लेखिका, कवयित्री) के द्वारा प्रस्तुत की गई. स्वागत भाषण संस्था की संस्थापिका एवं अध्यक्षा माधुरी मिश्रा के द्वारा किया गया अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा संस्था नये रचनाकारों को आगे बढाने के लिए प्रतिबद्ध है. यह संस्था उन्हें तराशकर मंचीय रचनाकार बनाती है.”
सांस्कृतिक कार्यक्रम में रीना सिन्हा तथा नीता सागर चौधरी की सराहनीय प्रस्तुति रही.
बाल कलाकार आकृति तिवारी एवं सुपर्णा जेठी राऊत का नृत्य भी अच्छा रहा.
विशेष कलाकार सम्मान के में नीता सागर चौधरी रीना सिन्हा तथा बाल कलाकार में आकृति तिवारी, सुपर्णा जेठी को कृष्णा सिन्हा ने सम्मानित किया. 17 ऐसे रचनाकारों को सम्मानित किया गया जिनकी एकल पुस्तक प्रकाशित हो चुकी है. 25 रचनाकारों को रचनाकार सम्मान से सम्मानित किया गया. मंच संचालन डॉ अनीता निधि ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन उपासना सिन्हा ने किया. इस मौके पर शहर के गणमान्य, अनेक साहित्यकार उपस्थित थे!

Share this News...