जमशेदपुर 18फरवरी
सेवा भारती एवं तुलसी भवन के संयुक्त तत्वावधान में तुलसी भवन में आज शुरु हुए नेचुरल थेरेपी शिविर में 350 से अधिक लोगों की नेचुरल थेरेपी की गई। शिविर का उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो ने किया। इस अवसर पर उत्साह वर्धन के लिये तुलसी भवन के न्यासी अरुण तिवारी, मुरलीधर केडिया, सेवा भारती के अध्यक्ष खजांची मित्तल, बसंत खले, संजीव कुमार, अधिवक्ता राजेश सिंह, अधिवक्ता सतीश सिंह, इंदर अग्रवाल ,पीएसपीएल के डायरेक्टर श्री बिमल जैन उपस्थित रहे।
शिविर में फ्रोजेन सोल्डर, कमर दर्द, घुटने में दर्द इत्यादि का सफल चिकित्सा की गई।
इस तीन दिवसीय शिविर में डॉ अनिल यादव के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम विभिन्न रोगों का प्राकृतिक पद्धति से इलाज करेगी. शिविर में सभी रोगियों का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है.अन्य शहरों से आने वाले रोगियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है।