आदिकाल से देश और देश निर्माण के लिये समर्पित रहा है कायस्थ समाज-जयंत सिन्हा


कायसथ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक

Jamshedpur 11 sept
हजारीबाग के सांसद, पूर्व केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री तथा अखिल भारतीय कायसथ महासभा के केन्द्रीय पदाधिकारी जयंत सिन्हा ने कहा कि आदिकाल से कायस्थ समाज देश और देश निर्माण के लिये समर्पित रहा है. हमारी यही खूबी रही है. आज देश के आगे ले जाने के लिये कायस्थ समाज की जरुरत है. वे आज सोनारी स्थित चित्रगुप्त भवन में महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. श्री सिन्हा ने कायस्थों की तुलना केसर से करते हुए कहा कि  खीर में यह बेशक थोड़ी मात्रा में रहता है, लेकिन पूरी खीर का रंगत बदल देता है. कहा कि हमें भी उसी केसर की तरह ही बनना है, जो पूरे समाज का रंगत बदल दे. इस मौके पर अन्य अतिथियों में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह, मध्यप्रदेश के शिक्षा सह स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग, धनबाद के विधायक राज सिन्हा, बनारस के एमएलसी अभिमन्यु सिन्हा, राष्ट्रीय वरीय उपाध्यक्ष ओपी श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष एके श्रीवास्तव, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष प्रसाद, शीला भटनागर आदि ने महासभा का ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर अतिथियों ने महासभा की वेबसाइट लांच की. बताया गया कि उक्त ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में फिलहाल 3 हजार लोगों को जोड़ा गया है, भविष्य में और भी लोगों को जोडक़र रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा आदि के क्षेत्र में कार्य किये जाएंगे.
श्री सिन्हा ने कायस्थों से संगठित होकर देश सेवा के लिये आह्वान करते हुए कहा कि समाज के पूर्वजों ने देश को बनाने में योगदान दिया. यही परंपरा व संस्कृति हमारी पहचान है, जिसे याद रखते हुए भारत के निर्माण में योगदान देना है. उन्होंने कायस्थों की पहचान तीन बिंदूओं से रेखांकित किया, जिसे कभी नहीं भूलना चाहिये. वह तीन बिन्दू बुद्धि, योग्यता तता देशभक्ति है. कार्यक्रम का संचालन महासभा के प्रदेश महामंत्री सह कार्यक्रम के संयोजक अजय श्रीवास्तव ने किया. अतिथियों का स्वागत जिलाध्यक्ष अनुप रंजन, आलोक सिन्हा, कल्याणी शरण, श्याम बिहारी लाल, युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शशांक शेखर, रुपेश कतरियार, संजीव सिन्हा आदि ने किया. इस मौके पर समाज की बेटी शालिनी शेखर को आईसीएसई बोर्ड में 99.75 अंक प्राप्त करने पर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह ने सम्मानित किया.

समारोह में मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य सह शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने देश में पुल पुलिया का निर्माण नहीं किया, लेकिन देश को ऊंचाइयों पर जरुर ले गये. उन्होंने इधर उधर बिखरे समाज के लोगों को एक छत के नीचे लाने की पहल करने पर जोर देते हुए कहा कि आगे बढऩे के लिये समन्वय, संवाद व संपर्क महत्वपूर्ण है. उन्होंने कायस्थों को हिन्दू धर्म के मन व मस्तिष्क की संज्ञा देते कहा कि यह पूरे समाज के लिये मस्तिष्क का काम करता है.

धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने लोगों से राजनीति के क्षेत्र में भी सक्रिय होने का सुझाव देते हुए बताया कि राज्य में ऐसी कई सीटें है, जहां कायस्थ समाज के लोग फैक्टर हैं, लेकिन हम लोगों को बनाने पर अधिक विश्वास रखते हैं. अब हमें यह कांसेप्ट बदलने की जरुरत है. हमें बनाने नहीं, बनने पर जोर देना होगा. राजनीति में हमें अपनी पकड़ बनानी होगी.

Share this News...