40 वां एनटीपीसी सीनियर नेशनल आर्चरी टूर्नामेंट: अर्जुन मुंडा ने किया उद्घाटन

Jamshedpur,2 Oct: आज सुबह JRD TATA स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में 10 दिवसीय 40 वे NTPC सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप का केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने उद्घाटन किया। श्री मुंडा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया । तीरंदाजी का कौशल दिखाते हुए उन्होंने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

श्री मुंडा ने कहा कि देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, चाहे वह खेल का कोई भी क्षेत्र हो ।हर जगह युवा प्रतिभाशाली हैं जिनहें निखारने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं खेल और खिलाड़ियों ,इंफ्रास्ट्रक्चर ,कोच व खेलप्रेमियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। आने वाले समय में भारत का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्र में नाम रोशन होगा। उन्होंने कहा कि आर्चरी में पिछले दिनों यू एस में हुए ओलंपिक चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने 8 गोल्ड ,2 सिल्वर व पांच कांस्य पदक जीता है। श्री मुंडा ने खिलाड़ियों को इस कामयाबी पर बधाई दी। प्रधानमंत्री के लगातार प्रयास से इस तरह खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल रहा है । उन्होंने कहा कि संकल्प ही आदमी को विजय दिलाता है। चाहे चुनौतियां कितनी भी आए यदि हम आत्मविश्वास के साथ लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ते हैं तो हमें सफलता मिलती है। आर्चरी में इस वर्ष टोक्यो में हुए ओलंपिक में झारखंड राज्य के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों के खिलाड़ियों ने कमाल करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि जब खिलाड़ी ओलंपिक में भाग लेकर देश लौटे तो प्रधानमंत्री ने स्वयं खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी। साथ ही यह भी संदेश दिया कि हमें आने वाले दिनों में इसी तरह से दुनिया में बेहतर प्रदर्शन करना है । उन्होंने कहा कि 131 करोड़ देश की आबादी में हर क्षेत्र में खेल से जुड़े खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को और और प्रोत्साहित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों को चाहिए कि खेल से जुड़े खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें । केंद्र सरकार से उन्हें प्रोत्साहन मिल रहा है और यह हमेशा मिलता रहेगा। टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि जमशेदपुर में आने वाले समय में इसी तरह के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट आयोजित हो। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह भी इसके लिए प्रयत्नशील हैं। आने वाले दिनों में निश्चित रूप से इस तरह का अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट कराया जाएगा जिससे खेल के माध्यम से नए क्षितिज का निर्माण होगा। उन्होंने कहा खिलाड़ियों को भी अपनी उपलब्धि व प्रतिभा दिखाने के लिए लगातार प्रयास करते रहना चाहिए।

Share this News...