मेजर जनरल बख्शी, अनुप जलोटा, लक्खा, मनोज तिवारी, कैलाश खेर आदि ने जारी की अपील
देश में तिरंगे व शहीदों के सम्मान में निकलने वाली सबसे गरिमामय यात्रा
सभी वर्ग , धर्म व दल के लोग करते हैं शरीक
हजारों शहरवासी बनेगें ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा, जगह-जगह होगा स्वागत
एग्रिको से शुरु होकर साकची गोलचक्कर होते हुए पुन: एग्रिको में समापन
जमशेदपुर, 20 मार्च (रिपोर्टर) : सामाजिक संस्था ‘नमन : शहीदों के सपनों को’ द्वारा शहीद दिवस 23 मार्च को निकाली जा रही ‘अखंड तिरंगा यात्रा सह शहीद सम्मान यात्रा’ की पुरजोर तैयारी की गई है, जिसमें शहर के तमाम देशभक्त नागरिकों और खासकर युवाओं से भारी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया गया है. यह जानकारी आज नमन के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने संवाददाताओं को दी.
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 में जब जेएनयू में भारतमाता तेरे टुकड़े होंगे हजार जैसे देशविरोधी नारे लगे थे, तब श्री काले के नेतृत्व में इस संस्था का गठन कर जर्बदस्त प्रतिवाद यात्रा अखंड तिरंगा यात्रा सह शहीद सम्मान यात्रा निकाली गई, जिसे शहरवासियों ने हाथोंहाथ थाम लिया था. इसकी बदौलत यह उस साल देश में निकलनेवाली सबसे बड़ी यात्रा साबित हुई थी. युवाओं को देशद्रोहियों के खिलाफ जगाने और लोगों को भारतमाता के सम्मान के प्रति जागरुक बनाने के इस कार्यक्रम को शहरवासियों ने पूरी तरह अपना लिया है और तबसे 23 मार्च को इसे शहर में एक उत्सव के रुप में मनाये जाने लगा है. स्वत:स्फूर्त लोग इस यात्रा में शामिल होते हैं और शहीदों के प्रति अपना सम्मान प्रदर्शित करते हैं.
श्री काले ने बताया कि यह यात्रा एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान से सुबह 9.55 बजे आरंभ होगी. इसके पहले उक्त स्थान पर पूर्वाह्न 9 बजे से यात्रा में शामिल होनेवाले लोगों का जुटान होगा. लगभग ढाई से तीन घंटे तक पैदल यात्रा के उपरांत कार्यक्रम स्थल पर ही इसका समापन होगा. इसवर्ष यात्रा एग्रिको से शुरु होकर भालुबासा, काशीडीह, रामलीला मैदान, साकची गोलचक्कर होते हुए बसंत टॉकीज, कालीमाटी रोड, आरडी टाटा गोलचक्कर, पुलिस लाइन होकर पुन: एग्रिको मैदान में समापन होगा. मां भारती का रथ यात्रा में आगे रहेगा, जिसमें एक तिरंगा लहराता रहेगा. इस रथ से सिर्फ भारत माता की जय और वंदे मातरम का उद्घोष होगा. संवाददाता सम्मेलन में संरक्षक राकेश्वर पांडेय व ब्रजभूषण सिंह ने भी लोगों से यात्रा में शामिल होने की अपील की. उन्होंने जानकारी दी कि यात्रा के समापन पर सभी राष्ट्रभक्तों के लिए भोग प्रसाद का वितरण होगा. संवाददाता सम्मेलन में राजीव कुमार, वरुण कुमार, स्वाति मित्रा, जितेन्द्र चावला, जयप्रकाश राय, महेन्द्र सिंह, सुखविंदर सिंह निक्कू, पप्पू राव, पीएन पांडे, अखिलेश पांडेय, जुगुन पांडेय आदि मौजूद थे.
मेजर जनरल सहित कई कलाकारों ने की अपील
इस यात्रा में अधिक से अधिक लोगों को उत्साहित करने के लिये सेवानिवृत मेजर जनरल जीडी बख्शी, भजन सम्राट अनुप जलोटा, लोक संगीत गायक मनोज तिवारी, लखवीर सिंह लक्खा और कैलाश खेर जैसे प्रसिद्ध कलाकारों ने भी अपनी वीडियो क्लिप जारी कर की. लोगों द्वारा रथ यात्रा के मार्ग में जगह-जगह पर उसमें शामिल लोगों के लिये पानी, चाय और भारतमाता के स्वागत के लिये फूल वर्षा, तोरण द्वार आदि लगाने का उत्साह दिखाया जा रहा है. यात्रा के दौरान दो दर्जन स्थानों पर मां भारती के रथ का स्वागत होगा.