नालंदा में हाइवा ने रॉन्ग साइड जाकर ऑटो में मारी टक्कर, चार की मौत , आक्रोशितों ने हाइवा फूंका

नालंदा
नालंदा में सड़क दुर्घटना में चार लोंगों की मौत के बाद आक्रोशितों ने बवाल काटते हुए हाइवा फूंक दिया। घटना सारे थाना के हरगावां मोड़ के पास हुई। हाइवा की टक्कर से ऑटो सवार तीन महिला समेत चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
गुस्साए लोगों ने हाइव को किया आग के हवाले
ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस घायलों को बरबीघा रेफरल अस्पताल ले गयी। गुस्साए ग्रामीणों ने शेखपुरा-बरबीघा मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा किया। भीड़ ने हाइवा में आग लगा दी। देखते ही देखते वाहन धूं-धूंकर जल गई। हाइवा के ड्राइवर को सारे थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

हाइवा ने रॉन्ग साइड जाकर ऑटो में मारी टक्कर
बताया जाता है कि हाइवा पर गिट्टी लदी थी। हाइवा बिहारशरीफ की ओर जा रहा था। वही सवारियों को लेकर टेंपो बिहारशरीफ से बरबीघा की ओर जा रहा था। तभी हाइवा ने रॉन्ग साइड जाकर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेम्पों के परखच्चे उड़ गए। इसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

दो लोगों की मौके पर मौत, दो ने इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम
थाना अध्यक्ष प्रभा कुमारी मौके पर पहुंची और हंगामा शांत करने में जुटी हैं। वहीं मामले की सूचना पर डीएसपी मो शिब्ली नोमानी भी पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायलों को इलाज के लिए भिजवाया, जहां बरबीघा अस्पताल में दो और लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हैं। मरने वालों में तीन लोगों की पहचान हो चुकी है। हाइवा के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share this News...