-नागेश्वर राव को सम्मानित करते समाज के लोग.
जमशेदपुर, : ऑल झारखंड तेलुगु समाजम की ओर से बाराद्वारी केन्द्रीय कार्यालय में स्वागत समारोह आयोजित कर जापान में आयोजित ओकिनावा कराटे वल्र्ड टूर्नामेंट में भाग लेने जापान जा रहे है एल नागेशवर राव को समाजम के केंद्रीय अध्यक्ष वाई ईश्वर राव के नेतृत्व में स्वागत किया गया. वाई ईश्वर राव ने कहा कि श्री राव को पूरे राज्य से जापान जानेवाले इकलौते खिलाड़ी हैं. इसके लिये पूरे समाज को उनपर गर्व है. उपाध्यक्ष एस चंद्रशेखर राव ने कहा कि श्री राव अपनी मेहनत और लगन से यह मंजिल हासिल की है. स्वागत समारोह में एम ईश्वर राव, एम बालासुब्रमण्यम, एस प्रसाद राव, कमल राव, एम जगदीश राव, जानकी राम, शेखर राव, नागेश चौधरी, नागेश्वर राव, जोगेंद्र राव आदि मौजूद थे.