देश के नामचीन मजदूर नेता भाग लेंगेstrong>
Jamshedpur,14 Nov: देश के मजदूरों के हितों के लिए संघर्षरत नेशनल एजीटेशन कमिट (NAC) की 6ठी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 15 नवंबर को सुबह 10 बजे से 3 बजे तक बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में होगी।
यह जानकारी बिष्टुपुर स्थित जुस्को श्रमिक यूनियन के कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में NAC के प्रांतीय अध्यक्ष रघुनाथ पांडे ने दी। उन्होंने बताया कि इस मीटिंग में देश के नामचीन मजदूर नेता भाग लेंगे। इस बैठक में ईपीएफओ द्वारा 31मई 2017 को जारी निर्देश को सुप्रीम कोर्ट द्वारा रद्द करने के आदेश के आलोक में उच्च पेंशन की सुविधा बहाल करने हेतु, ₹7500 बेसिक पेंशन एवं उस पर महंगाई भत्ता देने हेतु एवं सभी EPS-95 पेंशनरों/ उनके पत्नी व पति को मुफ्त चिकित्सीय सुविधाएं प्रदान करने एवं ई पी एफ ओ योजना से वंचित निवृत्त कर्मचारियों को सदस्य बनाकर ₹5000 की राशि पेंशन के तौर पर दी जाने की मांग के साथ साथ केंद्रीय सरकार द्वारा मजदूर हित विरोधी अन्य कानूनों को खत्म करने की मांगों को लेकर आन्दोलन की रणनीति की रुप रेखा तैयार की जायेगी।।
इस प्रेस वार्ता में एन ए सी के झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष रघुनाथ पांडे, कमांडर अशोक रावत ,विरेन्द्र, सुरेंद्र सिंह, सुरेश डंगवाल,ई सतीश कुमार,परशुराम मिश्रा मोहम्मद नौशाद, संजय यादव, चितरंजन, उत्तम और रविकांत शुक्ला उपस्थित थे।