नाली में 80 साल के वृद्ध का पैर धंसा, बाल बाल बच
चांडिल : नीमडीह थाना क्षेत्र के चांडिल स्टेशन बाजार के मुख्य चौक में एक सप्ताह से जल जमाव है। पानी जमाव होने का मुख्य कारण नाली जाम होना बताया जा रहा है। विगत सप्ताह बारिश होने के कारण जल निकासी नहीं होने से पानी का जमाव हो गया। अब जमा हुआ पानी से भीषण दुर्गंध उठने लगा है जिससे आसपास के दुकानदार व राहगीर परेशान हैं। बुधवार को स्थानीय लोगों ने जल जमाव व दुर्गंध से मुक्ति के लिए चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी को मांगपत्र सौंपा। अनुमंडल पदाधिकारी ने गुरुवार को इस समस्या के समाधान हेतु लुपुंगडीह व रसुनिया पंचायत के मुखिया के साथ बैठक की।
80 साल के वृद्ध का पैर धंसा, बाल बाल बचे
गुरुवार को लगभग सुबह 11 बजे एक 80 वर्ष के वृद्ध व्यक्ति के सड़क पर जमा हुआ पानी से बचते हुए किनारे से पार होने के दौरान पैर धंस गया। मौके पर सड़क किनारे खड़े छात्र नेता निर्मल मंडल ने वृद्ध व्यक्ति को पकड़ कर संभाला। निर्मल मंडल ने बताया कि सड़क में जल जमाव से साइकिल व दोपहिया वाहन चालक भी अंदाज नहीं लगा पाने के कारण गिर जाते हैं।