Jamshedpur,15 Jan: भाजपा नेता विकास सिंह ने वाहन मालिकों के साथ मोटरयान निरीक्षक के पदस्थापना हेतु उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया ।पूर्वी सिंहभूम जिले में वाहन व्यापार से जुड़े संस्थाओं के प्रतिनिधि मंडल भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व उपायुक्त को मोटरयान निरीक्षक के पदस्थापना हेतु प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में वाहन मालिकों ने अपनी समस्याओं से उपायुक्त को बताया की दिनांक 31/12/21 को जिले के मोटरयान निरीक्षक (M V I) सेवानिवृत हो गए हैं । तब से लगभग 15 दिन हो गए हैं आज तक किसी भी मोटरयान निरीक्षक का पदस्थापना इस जिले में नहीं हुआ जिस कारण वाहन मालिक परेशान हो रहे है । गाड़ी का फिटनेस नहीं रहने के कारण हजारों गाड़ियां बीच सड़क पर खड़ी हो गई है । वे वाहन जो दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं उन्हें बीमा का लाभ नहीं मिल रहा है । जो मालिक अथवा ड्राइवर वाहन दुर्घटना के कारण जेल में बंद है उनका रिपोर्ट थाना द्वारा बिना मोटरयान निरीक्षक के रिपोर्ट के नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण उनकी जमानत नहीं हो रही है ।नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा हैं , वाहन मालिक अपनी गाड़ी इस जिले से खरीद रहे हैं और पंजीकरण मजबूरन दूसरे जिले अथवा दूसरे राज्य से करवा रहे हैं । 15 दिनों से मोटरयान निरीक्षक का पदस्थापन नहीं होने कारण राजस्व की भी बड़ी हानि हो रही हैं । नए वाहन चलाने सीखे लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस बनना बंद हो गया हैं । हजारों गाड़ियां सड़क पर खड़े हो जाने के कारण वाहन मालिकों के साथ साथ ड्राइवर ,खलासी , मैकेनिक एवं वाहन व्यापार से जुड़े हुए सारे लोगों के सामने कोविड 19 के बीच भुखमरी की समस्या आ गई हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि जल्द से जल्द मोटरयान निरीक्षक का पदस्थापन किया जाए अथवा किसी को चार्ज दिया जाए जिससे इन परेशानियो से वाहन मालिकों को राहत मिले । उपायुक्त कार्यालय में मुख्य रूप से विकास सिंह , लोकल ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रोफेसर यूपी सिंह, ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन के रविंद्र कुमार सैनी , ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन के संरक्षक धनंजय राय, बबलू शर्मा, 407 छोटी गाड़ी के प्यारे लाल शाह, ट्रांसपोर्टर अनिल सिंह, मोहन झा, राम सिंह कुशवाहा, मनोज ओझा, दुर्गा दत्ता, गोविंद राव मुख्य रूप से उपायुक्त कार्यालय में उपस्थित थे ।