मुजफ्फरपुर 26 dec बिहार के मुजफ्फरपुर के बेला इंडस्ट्रियल एरिया फेज टू स्थित एक निजी नूडल्स फैक्ट्री का बॉयलर फटने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए है. हादसा इतना भीषण था कि मृतकों की बॉडी की शिनाख्त नहीं हो पा रही है। शव के चिथड़े उड़ गए। धमाके की आवाज 5 किलोमीटर दूर तक सुनी गई और फैक्ट्री के आसपास के क्षेत्र में मौजूद लोगों को भूकंप का झटका सा महसूस हुआ।
धमाका इतना जोरदार था कि अब तक मरने वालों की बॉडी की शिनाख्त नहीं हो पाई है। किसी का सिर्फ हाथ मिला है, तो किसी का सिर्फ पैर। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस घटना में फैक्टरी ढह गई और आसपास की भी कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है।
मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक इलाके के निवासी सुबह करीब 9:30 बजे पर तेज धमाके की आवाज से सहम गए। बॉयफर फटने का धमाका इतना तेज था कि 5 किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनी गई। धमाके के कारण बगल की चूड़ा और आटा फैक्ट्री भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के वक्त फैक्ट्री के अंदर कितने लोग काम रहे थे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है। सीएम नीतीश ने कहा कि हादसा दुखद है। मारे गए सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही घायलों का ठीक ढंग से इलाज कराया जाएगा। इसके साथ ही सीएम ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। सीएम ने कहा कि जांच के लिए पटना से अधिकारियों की टीम भेजी जा रही है। जांच रिपोर्ट के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर आईजी सहित डीएम-एसएसपी पहुंच गए हैं।
बिहार से