चाईबासा। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के केंद्रपोसी गांव के एक ही परिवार के 4 लोगों के हत्या कर दिए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। एसडीपीओ जगन्नाथपुर इडुक डुंगडुंग ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक बच्चा सहित एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या की खबर मिली है। थाना प्रभारी हॉट गम्हरिया शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है हत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।