Adityapur,29 june: हरिओम नगर में आज रात लगभग 10.30 बजे पूर्व विधायक अरविंद सिंह के साले कन्हैया सिंह की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि तीन-चार अपराधी हरिओम नगर रोड नंबर 5 अवस्थित उनके आवास पर आए तथा उन पर कई गोलियां दाग दी. कन्हैया सिंह को TMH में ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हत्यारे उनका पीछा करते आए थे. आवास बोर्ड के फ्लैट की ऊपरी मंजिल. पर चढ़ कर उन्होंने जैसे ही ब्रेल बजाये पीछे से गोलियां बरसा दी. पिछले corona में अरविंद सिंह के भाई प्रवीण सिंह की असामयिक मृत्यु हो गयी. थी और अब उनके साले की. हत्या
कर दी गयी. अरविंद सिंह के विरुद्ध य़ह बहुत बड़ी साजिश का हिस्सा माना जा रहा है. अरविंद सिंह के नजदीकी रिश्तेदार पर हाथ डालकर साजिश कर्ताओं ने एक बड़ी घटना को अंजाम दे दिया.
बताया जा रहा है कि 3 की संख्या में अपराधी हरिओम नगर रोड नंबर 5 कन्हैया सिंह के फ्लैट में पहुंचे. गोली कन्हैया सिंह के सर पर लगी जिन्हें आनन-फानन में टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिवार वालों का रो- रो कर बुरा हाल है. फिलहाल इस संबंध में कोई कुछ भी बताने से बचते नजर आए.
अप्रैल से लेकर अबतक 10 वीं हत्या
अप्रैल से लेकर अबतक आदित्यपुर थाना क्षेत्र में दस- दस हत्याएं हो चुकी है. दो- दो थानेदार भी बदले जा चुके हैं, बावजूद इसके इलाके में हत्याओं का सिलसिला जारी है.