मुंबई की हार का सिलसिला जारी, आरसीबी के हाथों 54 रनों से मिली करारी हार, सातवें स्थान पर फिसली

पिछली चैंपियन मुंबई इंडियंस की आईपीएल में हार का सिलसिला जारी है। आज उसे आरसीबी ने 54 रन से हरा दिया।
आइपीएल 2021 का 39वां मैच मुंबई इंडियंस और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया। इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में कप्तान कोहली और मैक्सवेल की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन बनाए और मुंबई को जीत के लिए 166 रन का लक्ष्य दिया।

जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने 18.1 ओवर में 111 रन बनाकर अपने सारे विकेट गंवा दिए और उसे 54 रन से हार मिली। आइपीएल 2021 के यूएई लेग में ये मुंबई की हार की हैट्रिक थी। आरसीबी की गेंदबाजी के सामने मुंबई की टीम पूरी तरह से धराशाई हो गई। आरसीबी की तरफ से हर्षल पटेल ने हैट्रिक लेकर मुंबई की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस हार से बाद मुंबई की टीम अंक तालिका में 8 अंक के साथ सातवें नंबर पर आ गई है जबकि आरसीबी ने इस मैच को जीतकर 12 अंक हासिल कर लिए और तीसरे नंबर पर मौजूद है। इस हार के बाद मुंबई के प्लेआफ में पहुंचने की संभावना पर सस्पेंस बन गया है।

मुंबई की पारी, कप्तान रोहित ने बनाए 43 रन

दूसरी पारी में क्विंटन डिकाक ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 57 रन की अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए अच्छी शुरुआत दी और इस जोड़ी को चहल ने तोड़ा। चहल ने डिकाक को 34 रन पर मैक्सवेल के हाथों कैच आउट करवाया। कप्तान रोहित शर्मा अच्छा खेल रहे थे, लेकिन एक गलत शाट लगाने की कोशिश में 43 रन पर मैक्सवेल का शिकार बन गए। ईशान किशन 9 रन बनाकर चहल का शिकार बने। क्रुणाल पांड्या 5 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव ने 8 रन बनाए और सिराज की गेंद पर पवेलियन लौटे। इसके बाद हर्षल पटेल ने हार्दिक पांड्या को तीन, किरोन पोलार्ड को 7 और राहुल चाहर को शून्य पर आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। बुमराह को चहल ने 5 रन पर आउट कर दिया। आरसीबी की तरफ से हर्षल पटेल ने चार, चहल ने तीन, मैक्सवेल ने दो जबकि सिराज ने एक सफलता अर्जित की।

Share this News...