सीजीपीसी के प्रधान मुखे पर दुष्कर्म का आरोप , सिख महिला ने कदमा थाना में दर्ज कराई शिकायत

मामले को लेकर सिख समाज थाना में जूटा

जमशेदपुर 5 नवंबर संवाददाता कदमा उलियान की रहने वाली एक विवाहित एक सिख महिला ने सीजीपीसी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे पर धमकाने और दुष्कर्म करने की शिकायत कदमा थाना ने की है । पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।घटना को लेकर मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह, साक्षी गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान हरविंदर सिंह मंटू तीनप्लेट गुरुद्वारा कमेटी के महामंत्री सुरजीत सिंह खुशीपुर सुखविंदर सिंह राजू समेत विश्व हिंदू परिषद के चिंटू आदि कई पहुंचे हुए हैं। मामले को लेकर थाना प्रभारी अपने कार्यालय में पीड़िता का बयान भी लिए हैं घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला का पति यूएसए में रहता है जिसके साथ परिवारिक विवाद है ।विवाद को सुलझाने के लिए प्रीता सीजीपीसी कार्यालय में विगत दिनों गई थी और मामले को लेकर गुरमुख सिंह मुखे मिली थी। गुरमुख ने सारे मामले जानकारी के बाद आपस में समझौता करने की सहमति प्रदान की थी इसी मामले को लेकर पिङिता पत्नी के पति का परिवार पंजाब में भी रहता है जिससे पंजाब में जाकर बात कराने की कोशिश मुखे द्वारा की जानी थी। उसी बीच महिला का आरोप है कि 3 नवंबर को दिल के 1:30 मुख् उनके आवास कदमा उ उलियान पहुंचा था। जिसके साथ छेड़खानी और दुष्कर्म भी किया।उसके बाद पिस्टल के बल पर धमकाने की बात महिला के द्वारा कही गई उसका आरोप है कि घटना के वक्त केवल उनका छोटा बेटा घर पर था बड़ा बेटा काम पर गया हुआ था। पूरी घटना की वीडियो भी है।

Share this News...