मुखे प्रकरण को लेकर सहकारिता विभाग ने की जांच शुरू , मुखे को सौंपा पत्र

जमशेदपुर 16 सितंबर : CGPC प्रधान गुरमुख सिंह मुखे को तख्त श्री पटना साहिब के जत्थेदार रणजीत सिंह गौहर ए मसकीन द्वारा सीजीपीएससी के प्रधान का पद छोड़ने के लिये दिए गए निर्देश के आलोक में सहकारिता विभाग ने जांच शुरू कर दी है ।इस संबंध में एक पत्र मुखे को विभाग द्वारा भेजा गया है जिसमे उन्हें 6 दिनों के भीतर अपना पक्ष प्रस्तुत करने को कहा गया है। विगत दिनों अकाल तख्त के जत्थेदार द्वारा गुरमुख सिंह मुखे को सीजीपीसी के प्रधान पद त्याग कर गठित की गई 5 सदस्य कमेटी सरदार शैलेंद्र सिंह, भगवान सिंह ,हरविंदर सिंह मंटू, सुरजीत सिंह खुशीपुर और सतिंदर सिंह रोमी को प्रभार सौंपने का आदेश दिया गया है ।उनके द्वारा दिए गए आदेश के बाद भी मुखे के द्वारा चार्ज नहीं देने के कारण तख्त द्वारा जिला उपायुक्त, एसएसपी, सिटी एसपी ,एसडीओ को पत्र भेजा गया था जिसके बाद यह जांच की जा रही है।

Share this News...