जमशेदपुर 6 नवंबर संवाददाता सीजीपीसी के प्रधान गुरुमुख सिंह मुखे के प्रकरण को लेकर आज शाम 4:00 बजे सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की जनरल बॉडी ( आम सभा)की मीटिंग बुलाई गई है। उक्त बैठक में सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान महामंत्री और पदाधिकारियों सदस्यों को आमंत्रित किया गया बैठक में गुरमुख सिंह मुखे पर एक सिख महिला के साथ पिस्टल का भय दिखाकर अप्राकृतिक यौनाचार और दुष्कर्म करने के मुद्दे पर विचार-विमर्श होगा जिसमें अहम फैसला समाज के द्वारा दिया जाएगा इस बात की प्रबल संभावना है कि मुखे को प्रधान पद से बर्खास्त किया जाएगा और उसके साथ ही नए प्रधान का चुनाव भी हो सकता है मालूम हो 5 नवंबर कदमा थाना एक महिला ने मुखे के खिलाफ डरा धमका कर दुष्कर्म करना और अप्राकृतिक यौनाचार करने का मामला भारतीय दंड विधान की धारा 376 और 377 के तहत दर्ज कराया पुलिस में महिला का मेडिकल जांच भी करा दिया है घटना के बाद गुरमुख सिंह फरार बताया जाता है पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार संबंधित ठिकानों पर छापामारी कर रहे थे महिला के द्वारा साक्ष्य के तौर पर बनाई गई वीडियो और अन्य दस्तावेज पुलिस को सौंपी है कल न्यायालय में 164 का बयान भी कराया जाएगा वही महिला ने इस बात की भी आशंका व्यक्त की है मुखे के द्वारा उसकी और उसके बेटे की हत्या भी की जा सकती है।