जमशेदपुर : मुकेश राय को भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश किसान मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने पत्र निर्गत कर मुकेश राय को इसकी जानकारी दी .श्री साहू ने कहां की श्री राय के नेतृत्व में संगठन की क्षमता एवं विस्तार में मजबूती आएगी।
: श्री राय ने कहा कि पार्टी द्वारा प्रदान की गई नई जिम्मेदारी का निर्वहन वे ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करेंगे ।देश की अर्थव्यवस्था वृद्धि एवं विकास में में किसानों की मुख्य भूमिका शुरू से रही है ।किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए वह किसान भाइयों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।