बद्रीनाथ धाम को लेकर दिए गए अपने आपत्तिजनक बयान के बाद सहारनपुर के मुफ्ती अब्दुल लतीफ ने माफी मांग ली
भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने कहा है कि कल हमारे द्वारा किये गये आलोचना से घबरा कर सहारनपुर के मुफ्ती अब्दुल लतीफ के पूर्व में दिए गए बयान ” बद्रीनाथ धाम जो है वे बदरुद्दीन शाह है हिंदुओं को चाहिए कि वह स्थान मुसलमानों को सौंप दें ” पर अब माफी मांगी है । ज्ञात हो कि मुफ्ती अब्दुल लतीफ सहारनपुर के दारुल उलूम नेसुवा नामक संस्थान के वाइस चांसलर हैं ।
२०१७ के बाद उन्होंने हाल के दिनों में फिर से वही काम किया और अब सफाई में इनका कहना है कि अभी किन्ही असामाजिक तत्वों ने इस वीडियो को फिर से यूट्यूब में डालकर वायरल करने का काम किया है । फिर भी वह पुन: माफी मांगते हैं ।
श्री पोद्दार ने प्रश्न उठाया है कि मुफ्ती साहब यह बताने का कष्ट करें कि वे असामाजिक तत्व कौन हैं ? उनकी गिरफ्तारी करवाने के लिए मुफ्ती साहब क्या कर रहे हैं ?
श्री पोद्दार ने कहा कि मुफ्ती साहब इस देश के माहौल को बिगाड़ने का काम कर रहे है ऐसे व्यक्ति को खुला छोड़ना देश और समाज के लिए घातक है |
श्री पोद्दार ने कहा कि अचरज की बात है कि माफी मांगते समय भी मुफ्ती साहब का यह कहना कि ‘मैं भारतीय भाइयों से माफी मांगता हूं’ ।
मुफ्ती साहब को चाहिए कि यह बताएं कि वे भारतीय नहीं है क्या ?
इस प्रकार से बयानबाजी करके पूरे हिंदू समाज को उन्होंने विचलित करने का काम किया है । यही अगर किसी अन्य धर्मावलंबियों के साथ हुआ होता तो अभी तक भारत में कितनी चिल्ल-पौं हो जाती ।