एमटीएमसी स्किल लैब में शहर के 33 स्कूलों के शिक्षकों को दिया गया सीपीआर प्रशिक्षण

सीपीआर से मरीज के जान बचाने की संभावना अधिक रहती
जमशेदपुर, 11 मार्च (रिपोर्टर): मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के स्किल लैब में शहर के करीब 33 स्कूल के शिक्षकों को सीपीआर प्रशिक्षण दिया गया. सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) एक आपातकालीन तकनीक जिससे मरीज की जान दिल की धडक़न बंद हो जाने के बाद भी बचायी जा सकती है. यह एक ऐसी तकनीक है जिससे धडक़न बंद होने पर ऑक्सीजन की सप्लाई को पूरे शरीर में प्रवाह करके मरीज की जान बचायी जा सकती है. सीपीआर एक सरल तकनीक है, जिसे कोई भी सीख सकता है, यह जितना जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा उतना मरीज की जान बचाने की संभावना ज्यादा रहती है. इस तकनीक की जानकारी के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया. सीपीआर वर्कशॉप का आयोजन एमटीएमसी के डीन डा. जी प्रदीप कुमार, हेड आउटरीच डा. महेश्वर प्रसाद, एनेस्थेसिया विभाग के हेड व प्रो. श्यामल मैती की देखरेख में किया गया. शिक्षक प्रसार केन्द्र व टाटा मोटर्स के अधिकारी कपिल कुमार ने सीपीआर के बारे में जानकारी दी. शिक्षकों डा. श्यामल मैती, डा. स्वाति सरोहा, डा. प्रशांत शाही, डा. अभिषेक लायर व डा. सुरभि ने शिक्षकों को सीपीआर के बारे में प्रशिक्षित किया. इस मौके पर एमटीएमसी के डीन डा. जी प्रदीप कुमार, डा. महेश्वर प्रसाद व डा. श्यामल मैती ने सीपीआर प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षकों को प्रमाण पत्र दिया.

Share this News...