जमशेदपुर, 2 फरवरी (रिपोर्टर): मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज ने रविवार को जमशेदपुर 5के प्रोमो रन 2025 इनोवेशन इन मोशन- हेल्थ और फिटनेस के लिए टेक्नोलॉजी को अपनाना कार्यक्रम का सफल आयोजन किया. मैराथन में 500 से अधिक प्रतिभागियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया जिनमें झारखंड सशस्त्र बल (जैप) के आईपीएस आनंद प्रकाश समादेष्टा के सार्थक प्रयास से उनके 100 से अधिक कैडेट्स ने बढ़ चढ़ कर मैराथन में भाग लिया और हर वर्ग में पदक भी जीते. साथ ही में स्कूल व कॉलेज के छात्रों, कर्मचारियों, स्वास्थ्य कर्मी व 20 वर्ष से कम तथा उससे अधिक उम्र के फिटनेस प्रेमी भी शामिल हुए.
मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज की ओर से आयोजित जमशेदपुर 5के प्रोमो रन का उद्घाटन मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ऋषभ गर्ग ने किया. उन्होंने न केवल मैराथन को हरी झंडी दिखाई बल्कि खुद भी पूरे 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवद्र्धन किया. इस मौके परप डायरेक्टर एकेडमिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड क्वालिटी, एसोसिएट डीन (प्री-क्लीनिकल, पैरा-क्लीनिकल और क्लीनिकल), चीफ ऑफ सिक्योरिटी, हेड आउटरीच, एवं आयोजन सचिव – असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन भी उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी गरिमामय बना दिया. प्रतिभागियों ने जबरदस्त जोश और उत्साह के साथ इस मैराथन में भाग लिया. सभी को उनकी भागीदारी के लिए पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए.
अलग-अलग श्रेणियों में विजेता
20 वर्ष की श्रेणी में विजेता
श्रीजन मिश्रा – 20 मिनट 57 सेकंड
राहुल मेहता – 21 मिनट
राजेश गोराई – 20 मिनट 10 सेकंड
महिला श्रेणी
भैरवी मार्डी – 31 मिनट 54 सेकंड
संजना कुमारी – 35 मिनट
सुजाता सवन्र्या – 1 घंटा 49 सेकंड
20 से 40 वर्ष की श्रेणी में विजेता
दुगड़ सिंह कुंकल – 22 मिनट 17 सेकंड
सोनुपरे – 23 मिनट 01 सेकंड
शिवम वोडरा – 23 मिनट 03 सेकंड
महिलाओ में
तेजस कामटी – 34 मिनट 42 सेकंड
कुमारी पिंकी – 38 मिनट 42 सेकंड
डी. हेमलता – 41 मिनट 35 सेकंड
40 वर्ष से अधिक की श्रेणी में विजेता
बिनय कुमार सिंह
जय कांत
दिलीप कुमार ठाकुर
महिला कैटेगरी
डा. जरिना बेगम
डा. टी. नागम्मा
डा. श्रुति हेगड़े
मणिपाल मैराथन जमशेदपुर 5्य रन का समापन बड़े उत्साह के साथ हुआ। आयोजकों और प्रतिभागियों ने इसे एक वार्षिक परंपरा बनाने का संकल्प लिया। यह आयोजन न केवल फिटनेस को बढ़ावा देने का एक मंच बना बल्कि चिकित्सा समुदाय और आम जनता के बीच संबंधों को भी मजबूत किया.