NEW DELHI 3 FEB कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संसद के बजट सत्र के दौरान एमएसपी को लेकर अहम जानकारी दी। तोमर ने राज्यसभा में बताया कि विधानसभा चुनावों के बाद एमएसपी (MSP) पर कमेटी गठित की जाएगी। कृषि मंत्री ने सदन में एक बार फिर दोहराया कि सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
कृषि मंत्री ने प्रश्नकाल के दौरान एक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि सरकार ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर एमएसपी पर समिति की घोषणा के संबंध में चुनाव आयोग को पत्र लिखा था, जिसपर आयोग ने विधानसभा चुनावों के बाद कमेटी की घोषणा करने की सलाह दी थी।
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फसलों के विविधीकरण, प्राकृतिक खेती और एमएसपी को प्रभावी एवं पारदर्शी बनाने के लिए कमेटी के गठन की घोषणा की है और यह सरकार पीएम द्वारा की गई घोषणा को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कमेटी का ऐलान विधानसभा चुनाव के बाद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कमेटी में किसान, अर्थशास्त्री, वैज्ञानिक और राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
कृषि मंत्री ने कहा कि किसान जो भी फसल पैदा करता है उसे उस फसल का वाजिब दाम मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि गेंहू और धान पहले से अधिक मात्रा में खरीदा जा रहा है, दलहन और तिलहन खरीदा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोटे अनाज को भी कोई राज्य पीडीएस में शामिल कर अपने उपभोग्ताओं को बांटना चाहता है और इसके लिए अनुरोध करता है तो सरकार उसकी अनुमति देती है। कृषि मंत्री ने कहा कि 2018-19 के पहले, ऐसा कोई प्रावधान नहीं था कि एमएसपी को किसानों के लिए लाभकारी बनाया जाए।