मिस्टर, मिस एंड मिसेज राउरकेला यूनिक लुक 2021 का ऑडिटशन

जमशेदपुर : बिस्टुपुर एन रोड स्थित नृत्य कला केंद्र में सोमवार को मिस्टर, मिस एंड मिसेज राउरकेला यूनिक लुक 2021 फर्स्ट सीजन – 1 का ऑडिशन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शहर के प्रतिभागियों ने अपने हुनर दिखाया। ऑडिशन में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर की मिसेज अरशी व मिसेज टॉप मॉडल 2020 जानकी मुखी व विशिष्ट अतिथि के रूप में कलाप्रेमी गुरुशरण सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन बॉलीवुड कॅरियोग्राफार सह अभिनेता शामिल सिंह रवि ने किया। इसके पूर्व 16 अक्टूबर को राउरकेला, 17 अक्टूबर को रांची में ऑडिशन हुआ। फाइनल ऑडीशन 15 नवम्बर को राउरकेला में किया जायेगा। इस अवसर पर आयोजक मंडली के गीतकार दीना पांडा, अन्नु सिंह, मेघना बिलाखिया सुबीर सिंह आदि उपस्थित थे।

मंच के अभाव में प्रतिभा हो रहें गुमनाम : शामिल सिंह

शामिल सिंह ने बताया कि जमशेदपुर शहर में कलाकारों की कमी नहीं है। मंच के अभाव में वे अपने प्रतिभा नहीं दिखा पाते हैं और गुमनाम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को कला के विभिन्न क्षेत्रों में मंच प्रदान करने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। चयनित प्रतिभागियों को प्रिंट शूट, कैटलॉग शूट, शार्ट फिल्म, वेब सीरीज आदि में काम देने का प्रयास किया जायेगा।

Share this News...