जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो संसद रत्न पुरस्कार से नवाजे जाएंगे

रांची. भाजपा सांसद विद्युत वरण महतो को संसद रत्न पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया जाएगा.विद्युत वरण महतो के अलावा 11 अन्य सांसदों का भी इसके लिए चयन किया गया है.
इन सांसदों में लोकसभा के 8 और राज्यसभा के 3 सांसद हैं. पुरस्कार के लिए सांसदों का चयन प्राइम प्वाइंट फाउंडेशन ने किया है. भाजपा सांसद विद्युत वरण महतो का यह दूसरा कार्यकाल है. इसके पहले वे वर्ष 2014 में पहली बार जमशेदपुर सीट से सांसद बने थे. इससे पहले विद्युत वरण महतो पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रह चुके हैं.
विद्युत वरण महतो के चयन का आधार लोकसभा में सबसे ज्यादा सवाल पूछने को बनाया. बता दें कि कि शीर्ष 9 सांसदों में विद्युत वरण महतो 7वें नंबर पर रहे. इसके अलावा, उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र में बेहतर विकास कार्यों के लिए भी चयनित किया गया है. खास बात यह है कि संसद में विद्युत वरण महतो की उपस्थिति सौ प्रतिशत है. इसको ही आधार बनाकर प्राइम प्वाइंट फाउंडेशन के जूरी समिति ने उन्हें संसद रत्न पुरस्कार 2022 से सम्मानित करने का फैसला लिया है.

Share this News...