सांसद विद्युत, गीतां ने कोल्हान की रेल सुविधायें बढाने की उठाई मांग , चक्रधरपुर और रांची रेल मंडल की डिवीजनल कमिटी की बैठक

राउरकेला, 24 फरवरी : चक्रधरपुर और रांची रेल मंडल की डिवीजनल कमिटी की बैठक आज राउरकेला में हुई, जिसमें दोनों रेल मंडलों के अंतर्गत पडऩेवाले क्षेत्रों के सांसद शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता सांसद जुएल उरांव (सुंदरगढ़) ने की. सांसदों में विद्युत वरण महतो, श्रीमती गीता कोड़ा, विश्वास टुडू, ममता मोहंता (राज्यसभा सदस्य), नीतेश गंग देव, सुरेश पुजारी और संजय सेठ शामिल हुए. राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये भाग लिया. दोनों मंडलों के डीआरएम के अलावा दक्षिण पूर्व रेल के अन्य सभी विभागों के प्रमुख तथा दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक भी बैठक में शामिल हुए.
महाप्रबंधक ने सांसदों का स्वागत करते हुए बताया कि ऐसी बैठकों से रेल प्रशासन और सांसदों के बीच सीधा संवाद होता है, जिससे रेल यात्रियों की सुविधा बढ़ाने, उनकी सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों पर काफी लाभ होता है. सांसदों ने रेलवे के कार्यों खासकर कोविड महामारी के समय उसकी सेवा की भूरि-भूरि प्रशंसा की. सांसदों ने विभिन्न रेल परियोजनाओं के क्रियान्वयन, यात्री सुविधा, रेल ठहराव आदि मुद्दों पर चर्चा की. सिंहभूम के दोनों प्रतिनिधि विद्युत वरण महतो और श्रीमती गीता कोड़ा ने खासकर इस क्षेत्र की समस्या पर खास प्रकाश डालते हुए लोगों की समस्या और उनकी मांगों को महाप्रबंधक के समक्ष रखा. सांसद ने उनके चाईबासा क्षेत्र से होकर गुजरनेवाली सभी ट्रेनों का परिचालन और ठहराव पूर्व की भांति शुरु करने, यात्री ट्रेनों की बोगियों की बढ़ोत्तरी करने, चक्रधरपुर ओबी के पास अंडर पास का निर्माण, डंगवापोशी और मनोहरपुर में ओवरब्रिज/अंडर पास का निर्माण, सभी स्टेशनों पर शौचालय व पेयजल की व्यवस्था, बड़ाजामदा में पश्चिम दिशा तक फूट ओवर ब्रिज का निर्माण, चक्रधरपुर व चाईबासा में एक्सेलेटर सुविधा, सभा आरओबी पर फूटपाथ और स्ट्रीट लाईट, मनोहरपुर में दोनों ओर फूट ओवरब्रिज निर्माण, डंगवापोशी में 10 शैय्यावाले अस्पताल और रेलवे की अस्पतालों में रेल कर्मचारियों की तरह आम ग्रामीणों की इलाज की मांग की. उन्होंने कहा कि उनका क्षेत्र रेलवे को सर्वाधिक राजस्व देता है. अतएव जनता को हर सुविधा मिलनी चाहिये.
बैठक में सांसद विद्युत महतो ने चक्रधरपुर रेल मंडल से विभिन्न मामलों को उठाते हुए टाटा से बक्सर तक सीधी रेल सेवा की शुरुआत करने की मांग की. कहा कि इस मामले को वे विभिन्न स्तर पर रख चुके हैं. उन्होंने इसके लिए तीन अलग-अलग ट्रेनों का सुझाव भी दिया जिसमें टाटा दानापुर ट्रेन, साउथ बिहार एक्सप्रेस और पटना बिलासपुर ट्रेन आदि शामिल है. सांसद ने टाटा-भागलपुर ट्रेन सेवा को पुन: प्रारंभ करने की भी मांग उठाई. इसके अतिरिक्त टाटा-छपरा ट्रेन से कटिहार लिंक को अलग कर न्यू जलपाईगुड़ी तक ट्रेन प्रारंभ करने, टाटा से दीघा तक नया मेमू ट्रेन, शालीमार गोरखपुर ट्रेन को सप्ताह में दो बार चलाने, टाटा रांची मेमू ट्रेन का चाकुलिया तक विस्तार, टाटा रांची एक्सप्रेस को पुरुलिया के बजाय तिरिलडिह से मुरी होते हुए रांची तक परिचालन, रांची हावड़ा इंटरसिटी का फेरा बढ़ाकर प्रतिदिन करने, टाटा से गोवा तक सुपर फास्ट ट्रेन, टाटा से काटपाडी होते हुए बेंगलुरु तक सुपर फास्ट ट्रेन की मांग की. इसके अलावा सांसद ने सभी लोकल ट्रेनों को जल्द पुन: प्रारंभ करने सहित टाटानगर स्टेशन की सेकेंड एंट्री गेट को पूरी सुविधाओं से युक्त करने की मांग की.
इस क्रम में सांसद ने चांडिल-बोड़ाम-पटमदा-कटिन होते हुए झाडग़्राम तक नई रेलवे लाइन का कार्य प्रारंभ करने, कांड्रा-नामकुम रेलवे लाइन का कार्य प्रारंभ करने, टाटा बदामपहाड़ रेलवे खंड पर रेल संबंधी सेवाओं के बढ़ोतरी करने का मामला भी उठाया. उन्होंन े जुगसलाई अंडरब्रीज से लेकर स्टेशन की ओर आनेवाली दूसरी सडक़ को यथाशीघ्र प्रारंभ करने पर जोर दिया. इसके अलावा रेलवे लोको कालोनी के लिए अंडरब्रीज या वैकल्पिक रास्ता बनाने की मांग की.

Share this News...