Rail Map : अब उम्मीद जगी टाटा बक्सर रेल शुरू हो, MP मिले चेयरमैन से : अन्य सुविधाओं और मांगों पर भी खींचा ध्यान

New Delhi, 19 March : सांसद विद्युत वरण महतो ने आज रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा से मुलाकात की एवं गत दिनों रेल मंत्री पीयूष गोयल से हुई वार्ता में उठायी गयी रेलवे संबंधी मांगो से अवगत कराया । सांसद ने चेयरमैन को बताया कि वे टाटा से बक्सर के लिए सीधी रेल सेवा की मांग लंबे समय से कर रहे हैं।यह जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता की मांग है । आज तक इस संबंध में रेल प्रबंधन ने कोई कार्रवाई नहीं की। गत दिनों रेल मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वह इसका सकारात्मक समाधान यथाशीघ्र निकालेंगे। चेयरमैन ने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एवं पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक से वार्ता की एवं वस्तुस्थिति का जानकारी ली और दोनों महाप्रबंधकों से इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। चेयरमैन ने इसके साथ ही रेलवे बोर्ड के सदस्य डायरेक्टर कोच से भी अद्यतन जानकारी ली। फिर सांसद को आश्वस्त किया कि इस संबंध में जल्दी ही पहल की जाएगी।
इसके अतिरिक्त सांसद ने सभी पुराने मांगों को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को एक-एक कर बताया जिनमें मुख्य रूप से टाटा से जयनगर तक भाया दरभंगा रेल सेवा, टाटानगर से भागलपुर रेल सेवा की पुनः शुरुआत, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का जयपुर तक विस्तार, टाटा से बेंगलुरु तक एक नई सुपरफास्ट ट्रेन सेवा की शुरुआत, टाटा से भुवनेश्वर तक इंटरसिटी एक्सप्रेस की शुरुआत, टाटा से गोवा तक सीधी ट्रेन सेवा की शुरुआत करने की जरूरत बतायी गयी है।
सांसद ने कोविड के कारण बंद पड़ी निम्नांकित लोकल ट्रेनों को पुनः प्रारंभ करने की मांग की –
मिदनापुर पुरुलिया मेमू, झाड़ग्राम से धनबाद मेमू, टाटा से चाकुलिया मेमू एवं बड़का खाना से टाटा मेमू ट्रेन.
इसके साथ ही धालभूमगढ़ एवं कोकपाड़ा के बीच में बड़कोला में रेलवे हॉल्ट की मांग तथा टाटानगर बदाम पहाड़ रेलखंड पर हल्दीपोखर स्टेशन को पूर्ण स्टेशन का दर्जा दिए जाने की मांग की ।

नए रेलवे लाइनों में चांडिल- पटमदा-कटिंग-बांदवान होते हुए झाड़ग्राम के लिए नई रेलवे लाइन, चाकुलिया प्रखंड के बुढ़ामारा से बहरागोड़ा होते हुए बांग्रीपोसी उड़ीसा तक नई रेलवे लाइन का निर्माण, कान्ड्रा नामकुम रेलवे लाइन का निर्माण कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ करने तथा टाटानगर- बदामपहाड़ रेलखंड पर रेलवे संबंधित सेवाओं की बढ़ोतरी की मांग की।
चेयरमैन श्री शर्मा ने सांसद श्री महतो की प्रत्येक मांग पर यथासंभव एवं यथाशीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया ।

Share this News...