शुक्रवार को झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोशिएशन (जेएससीए) है, ने बोकारो में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए सेल-बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के साथ एक लीज समझौता पर हस्ताक्षर किया. इस समझौते के तहत सेल-बीएसएल द्वारा बोकारो में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए जेएससीए को 33 साल की अवधि के लिए 20.17 एकड़ भूमि का हस्तांतरण किया जाएगा. लीज समझौता में सेल बोर्ड द्वारा अनुमोदित लीज की शर्तों और अन्य अनुमोदनों के आधार पर आगे लीज नवीनीकरण का प्रावधान भी शामिल है. जेएससीए को लीज़ पर दी जाने वाली भूमि राष्ट्रीय राजमार्ग-23 के दक्षिण में मौजा-नरकारा और मौजूदा विस्थापित महाविद्यालय के दक्षिण पश्चिम में स्थित है.
सेल-बीएसएल और जेएससीए के बीच लीज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर सेल-बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश, बीसीसीआई के पूर्व सचिव और आईसीसी के पूर्व डायरेक्टर अमिताभ चौधरी, मानद अध्यक्ष जेएससीए डॉ नफीस अख्तर तथा मानद सचिव जेएससीए श्री संजय सहाय की उपस्थिति में किया गया. इस अवसर पर विधायक बोकारो बिरंची नारायण, सेल-बीएसएल के अधिशासी निदेशक और जेएससीए व बीएसएल के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि जनवरी 2018 में जेएससीए ने बोकारो में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए सेल-बीएसएल को भूमि आवंटित करने का अनुरोध किया था. इस प्रस्ताव को बीएसएल ने सेल बोर्ड और इस्पात मंत्रालय के अनुमोदन के लिए प्रेषित किया और सभी आवश्यक अनुमोदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्यवाई आरम्भ की. दोनों पक्षों द्वारा लीज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने से पहले अन्य सभी औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गई थी. इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए सेल-बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने इसे सभी के लिए गर्व का क्षण बताया और कहा कि बोकारो में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम स्थानीय क्रिकेट प्रतिभाओं को तराशने में भी सहायक होगा. मीडिया के प्रश्नों का जवाब देते हुए श्री अमिताभ चौधरी ने कहा कि बोकारो में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम सुविधाओं के मामले में अत्याधुनिक होगा और इसमें लगभग पच्चीस हजार लोगों के बैठने की क्षमता होगी. लीज एग्रीमेंट के सम्पन्न हो जाने से अब बोकारो में जेएससीए द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है.
Mmmmmmmmmmmmmmmmmmmm
बॉक्स
बोकारो विधायक का प्रयास सफल रहा 25 जून बोकारो बोकारो स्टील प्रबंधन तथा झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के बीच लीज एग्रीमेंट होने के साथ बोकारो विधायक बिरंचि नारायण का प्रयास सफल हो गया उल्लेखनीय है कि 2014 में विधायक बनने के बाद से ही बोकारो विधायक बिरंचि नारायण बोकारो में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में वो मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए प्रयासरत थे उनके प्रयास से सेल प्रबंधन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए जमीन देने पर सहमत हो गया तथा समझौता हो गया है वहीं दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज के लिए भी 25 एकड़ जमीन दिया है लेकिन झारखंड सरकार को इस पर निर्णय लेना है क्योंकि बोकारो स्टील प्रबंधन ने मेडिकल कॉलेज के लिए दिए गए जमीन पर यह शर्त लगाया है कि सरकारी स्तर पर ही कॉलेज खोला जाएगा सीएम हेमंत सोरेन को इस दिशा में पाल करने की जरूरत है क्योंकि उनका बचपन बोकारो में गुजरा है अगर सरकार ने रुचि दिखलाई तो बोकारो में मेडिकल कॉलेज भी खुल सकता है
स्टेडियम कल लागत बताना फिलहाल जल्दी बाजी होगी अमिताभ चौधरी झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने कहा कि स्टेडियम का निर्माण कब से शुरू होगा तथा कितना लागत आएगा यह बताना फिलहाल जल्दी बाजी होगी क्योंकि कई प्रक्रियाएं पूरी करनी है वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्टेडियम पर लगभग ढाई सौ करो रुपया खर्च करने की योजना है एवं स्टेडियम में बार रेस्टोरेंट सभी हाईटेक अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेगी वहीं दूसरी ओर झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने झारखंड प्रशासनिक सेवा की परीक्षा लेने के संबंध में कुछ बताने से इनकार किया और एक बचते रहे उन्होंने इस प्रश्न को बार-बार डाला तथा तनिक भी रुचि नहीं दिखलाई उल्लेखनीय है कि श्री चौधरी झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन के भी अध्यक्ष है लेकिन उसके बारे में कुछ बताने से इंकार करते रहे जबकि यह मुद्दा पूरे राज्य में छाया हुआ है उल्लेखनीय है कि 2 मई को होने वाली परीक्षा को कोविड-19 संकट के कारण स्थगित कर दिया गया था