मदर टेरेसा ट्रस्ट का सील कार्यालय कैसे खुला पाया गया?

Jamshedpur,17 June: नाबालिग बच्चियों के साथ कथित दुष्कर्म, प्रताड़ना और अश्लील हरकत आदि आरोपों की जांच के क्रम में जिला प्रशासन द्वारा सील मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट कार्यालय के आज खुला पाये जाने पर सरगर्मी बढ़ गयी। गया। सूचना के बाद उपायुक्त के निर्देश पर अंचल कार्यालय के कर्मचारी किशन राय द्वारा जांच की गई तो कार्यालय खुला पाया गया ।इसकी रिपोर्ट अंचलाधिकारी अमित श्रीवास्तव को दी गयी। अंचलाधिकारी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि इस संबंध में जांच की जा रही है ।उन्होंने फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। मालूम हो कि मदर टेरेसा  वेलफेयर ट्रस्ट के संचालक हरपाल सिंह थापर, पूर्व सीडब्ल्यूसी की अध्यक्षा पुष्पा रानी तिर्की वार्डन इंचार्ज गीता देवी उसके बेटे आदित्य सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनके खिलाफ नाबालिग बच्चियों के बयान पर टेल्को थाना में मामला दर्ज किया गया था ।पुलिस में मध्यप्रदेश के सिंगरौली से आरोपियों को कल। गिरफ्तार किया था और जिला प्रशासन द्वारा कार्यालय को सील कर दिया गया था लेकिन आज स्थानीय लोगों के द्वारा एक तस्वीर भेजी गई जिसमें कार्यालय खुला पाया गया और इसमें कुछ लोगों के द्वारा गतिविधियां की जा रही थी। कार्यालय के पास ओम प्रकाश उपाध्याय की भूमि है जिसका दरवाजा भी खुला पाया गया है जिसे सील नहीं किया गया है। पार्किंग स्थल पर भी अवैध निर्माण पाया गया है। 

Share this News...