जमशेदपुर
आज शाम 7.30 बजे को सूर्य मंदिर परिसर से एक फोटोग्राफर का स्पेलेंडेर मोटरसाइकिल चोरी हो गया.
फ़ोटोग्राफऱ का नाम गणेश प्रसाद शर्मा है और वो प्रेमनगर टेल्को का रहने वाला है चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सिदगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि दो लडक़े एक मोटरसायकिल पर आते हैं और चोरी गई बाइक के बगल में अपनी मोटरसायकिल लगाते हैँ। कुछ देर खड़ा रहने के बादा पीछे बैठा युवक उक्त मोटरसायकिल स्टार्ट कर भाग जाता है।