बजट सत्र से पहले संसद भवन के 875 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

new delhi 23 january संसद का बजट सत्र शुरू होने में महज 8 दिन रह गए हैं लेकिन उससे पहले संसद भवन के 875 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. यह आंकड़ा 20 जनवरी तक का है. 31 जनवरी से संसद का बजट सत्र शुरू होना है. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के तीन लाख 33 हजार 533 नए केस सामने आए हैं और 525 लोगों की मौत हो गई. देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 17.78 फीसदी है. बड़ी बात यह है कि देश में आज कल से 4 हजार 171 कम मामले आए हैं.
देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 21 लाख 87 हजार 205 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 89 हजार 409 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल दो लाख 59 हजार 168 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 65 लाख 60 हजार 650 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
देश में लगातार बढ़ते मामलों की चपेट में अब संसद भवन के कर्मचारी भी आ गए हैं. बता दें कि सरकार ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जो बजट सत्र से पहले 31 जनवरी को दोपहर 3 बजे होने की संभावना है. सर्वदलीय बैठक के बाद, उसी दिन बजट सत्र शुरू होगा। राष्ट्रपति का अभिभाषण सुबह 11 बजे शुरू होगा, जिसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण होगा. बजट 2022-23 संसद के बजट सत्र की पहली छमाही के दौरान 1 फरवरी को पेश किया जाएगा, जो आमतौर पर हर साल जनवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू होता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी 2.0 सरकार का अपना चौथा बजट पेश करेंगी.

Share this News...