कोलकाता,बंगाल की खाड़ी के रास्ते दक्षिण-पश्चिम मानसून पूर्वोत्तर भारत में दाखिल हो गया है और आगामी दो दिनों में असम व मेघालय में भारी बारिश की संभावना है। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। आईएमडी के मुताबिक चार दिन पहले बंगाल में मानसून ने दस्तक दे दी है।कोलकाता स्थित अलीपुर मौसम कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून शुक्रवार को बंगाल के उप हिमालयी हिस्सों में पहुंच गया और उत्तर-पूर्वी राज्यों की तरफ बढ़ रहा है।
मौसम कार्यालय ने बताया कि आम तौर पर मानसून सात जून को उत्तर बंगाल में प्रवेश करता है लेकिन इस बार तीन तारीख को ही पहुंच गया है। मानसूनी हवाओं के कोलकाता आने में चार दिनों का समय लग जाता है यानी 11 जून को यह बंगाल की राजधानी पहुंचता है। मौसम कार्यालय ने हालांकि साफ किया है कि मानसूनी बादलों के उत्तर बंगाल में जल्दी आने का यह मतलब नहीं है कि यह कोलकाता भी जल्दी पहुंचेंगे क्योंकि यह मौसम संबंधी बहुत से कारकों पर निर्भर करता है।आईएमडी ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों, बंगाल की खाड़ी के उत्तरपूर्व और पूर्व मध्य हिस्सों के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ा है साथ ही यह मिजोरम, मणिपुर और नगालैंड के अधिकतर हिस्सों तक पहुंच चुका है।