मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का येलो अलर्ट, कल से तीन दिनों तक बारिश के आसार

19 से मानसून का प्रवेश 

जमशेदपुर, 15 जून (रिपोर्टर) : कोल्हान समेत झारखंड में भीषण गर्मी के बाद शनिवार को आसमान से राहत की बूंदे बरसी है, शाम में बूंदाबांदी से ही कोल्हान समेत झारखंड के कई क्षेत्रों में कुछ राहत मिली ै। हीं बुंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश हुई. इससे वातावरण में लू के थपेड़ों से राहत मिली. गर्म हवाएं ठंढक में तब्दिल होने लगी है. इससे पहले सुबह से दोपहर तक राज्य के दो जिले साहिबगंज व पाकुड़ को छोड़ शेष सभी जिलों के तापमान 40 डिग्री से उपर दर्ज किये गये. सरायकेला खरसावां का पारा सबसे अधिक 45.9 डिग्री दर्ज किया गया. जमशेदपुर का पारा 44.2 डिग्री, पश्चिम सिंहभूम का 44.2 डिग्री, डालटेनगंज का तापमान 45.7 डिग्री रिकार्ड किया गया. रविवार को भी झारखंड के कई जिलों में हीटवेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है. जबकि कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. अगले दो-तीन दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट जारी है. इसके बाद करीब 19 जून से मॉनसून के झारखंड में प्रवेश करने का अनुमान है.

वहीं, अगर हम रविवार के मौसम की बात करें तो पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायरेला-खरसांवा में कहीं हीट वेव चलने की संभावना जतायी है. हालांकि इस दौरान रांची के आसपास के इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं. जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना है.

18 और 19 को इन जिलों को छोडक़र बारिश का अनुमान

रांची के मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 18 जून को राज्य के अधिकतर हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है. लेकिन इस दिन गढ़वा, पलामू, लातेहार और चतरा में की बारिश की संभावना कम है. जबकि 19 जून को भी अधिकतर इलाकों में हल्की बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना जतायी गयी है.

Share this News...