रांच,1 अगस्त : झारखंड में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। इससे रांची समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश हो रही है। कहीं-कहीं भारी बारिश से जलजमाव की स्थिति भी उत्पन्न हुई है। खासकर दक्षिणी झारखंड में भारी बारिश हुई है। सिमडेगा के पकराटांड़ में 212.4 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसके अलावा सरायकेला-खरसावां और पश्चिम सिंहभूम में भी अच्छी बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
गहरे अतिदाब में बदला निम्न दबाव क्षेत्र
मौसम विभाग के अनुसार खाड़ी के उत्तरी भाग में बना निम्न दबाव क्षेत्र गहरे अतिदाब क्षेत्र में बदल गया है। यह अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र से होकर गुजरेगा। इससे संताल परगना समेत झारखंड के सभी हिस्सों में बारिश होगी।
पूरे राज्य में 16.6 मिलीमीटर औसत बारिश
पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे राज्य में 16.6 मिलीमीटर बारिश हुई है। यह सामान्य वर्षापात से अधिक है। पूरे राज्य में बारिश में कमी महज 44 प्रतिशत रह गई है। 1 जून से अब तक राज्य में 291.3 मिलीमीटर बारिश हुई है। यह सामान्य वर्षापात 517.0 मिलीमीटर से 44 फीसदी से कम है। वहीं, राजधानी में अब तक 325.7 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य वर्षापात 531.2 मिलीमीटर से 39 फीसदी कम है। रांची में पिछले 24 घंटों के दौरान 19.0 मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य वर्षापात से दोगुना है।
इन इलाकों में हुई बारिश-सिमडेगा 212.4,सरायकेला खरसावां 128.6, इचागढ़ 116.4, बांसजोर 95.6, जमशेदपुर 84.2, चाईबासा 54.4रांची 39.6, डालटनगंज 17.6, बोकारो 30.6, देवघर 34.5, रामगढ़ 13.1, धनबाद 13.0, लातेहार 29.4, कोडरमा 23.4, हजारीबाग 11.8
4 अगस्त तक बारिश का पूर्वानुमान जताया
मौसम विज्ञान केंद्र (रांची) ने आगामी 4 अगस्त तक बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। इस दौरान कई स्थानों पर गरज के साथ वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है। संताल परगना के साहिबगंज में भी सोमवार को बारिश हुई। 31 जुलाई को जिले में 21 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
झारखंड में अभी भी औसत से कम बारिश
गौरतलब है कि झारखंड में अभी भी औसत से कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि इस अवधि में जहां 455 मिमी से अधिक बारिश होना चाहिए था वहीं 48 फीसदी कम बारिश हुई है।