सोमवार को करें भोलेनाथ की आराधना, , पूरी होगी हर मनोकामना

इन 5 इन बातों का रखें ध्यान
शिव भक्त सोमवार के दिन व्रत रखते हैं. मान्याता है कि इस दिन जो भी सच्चे मन से महादेव की पूजा करेगा उसकी हर मनोकामना पूरी हो जाएगी.
सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन महादेव की आराधना की जाती हैं. शिव भक्त सोमवार के दिन व्रत रखते हैं. मान्याता है कि इस दिन जो भी सच्चे मन से महादेव की पूजा करेगा उसकी हर मनोकामना पूरी हो जाएगी. सोमवार के दिन भोले नाथ से जुड़े कुछ विशेष उपायों को करने से शुभ परिणामों की प्राप्ति होती है. जानते हैं यह उपाय क्या है.
भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सोमवार को सुबह उठकर स्नान करके भगवान शिव की आराधना करें.
चंदन, अक्षत, बिल्व पत्र, धतूरा या आंकड़े के फूल, दूध, गंगाजल को महादेव की प्रिय वस्तुएं माना जाता है. इन्हें चढ़ाने से भगवान शंकर जल्दी प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाते हैं.
महामृत्युंजय मंत्र का जाप सोमवार के दिन 108 बार करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
इस दिन गाय का कच्चा दूध शिवलिंग पर चढ़ाने से भगवान शिव की कृपा बनी रहती है.
महादेव को इस दिन घी, शक्कर, गेंहू के आटे से बने प्रसाद का भोग लगाना चाहिए. इसके बाद धूप, दीप से आरती करें. प्रसाद का वितरण करें.

Share this News...