इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली ने लिमिटेड ओवर के क्रिकेट पर फोकस करने के लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। इसकी पुष्टि ICC ने भी कर दी है। ब्रिटिश मीडिया की खबरों के मुताबिक मोईन ने टेस्ट कप्तान जो रूट और मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड को अपने फैसले से अवगत करा चुके हैं ।
मोईन ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। अब तक खेले 64 टेस्ट में 28 . 29 की औसत से 2914 रन बनाए हैं। उन्होंने अपनी पारी में 5 शतक और 14 अर्धशतक भी बनाए हैं। वहीं 36.66 की औसत से 195 विकेट भी लिए हैं। वहीं 112 वनडे मैचों में मोईन अली ने 25.02 की औसत से 1877 रन बनाए हैं। साथ ही 50.85 की औसत से 84 विकेट भी लिए हैं। 38 टी20 में मोईन ने 437 रन बनाए हैं और 21 विकेट लिए हैं।
2 साल बाद भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में की थी वापसी
भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 2 साल बाद इंग्लैंड की टीम में मोईन अली की वापसी हुई थी। उन्होंने भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में वापसी से पहले 2019 एशेज सीरीज में आखिरी बार खेला था।
टेस्ट क्रिकेट बेस्ट
मोईन अली ने कहा-मैं टेस्ट क्रिकेट में संन्यास की घोषणा से खुश हूं। टेस्ट क्रिकेट बेस्ट है। मैं 34 साल का हो चुका हूं और आगे मैं क्रिकेट को केवल इंजॉय करना चाहता हूं।

टी20 वर्ल्डकप के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल
मोईन अली अभी UAE में हैं और चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से IPLफेज टू में हैं। मोईन का नाम इंग्लैंड के टी20 स्कॉड में शामिल है। टी20 वर्ल्ड अगले महीने 17 अक्टूबर से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बैनर तले UAE और ओमान में शुरू होगा। इसका फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा।

मोईन 3000 रन और 200 विकेट लेने से चूके
मोई टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन और 200 विकेट लेने वाले खिलाड़ी नहीं बन सके, वह इस उपलब्धि के बेहद करीब थे। उन्हें 3000 रन पूरा करने के लिए 84 रन और 200 विकेट को पूरा करने के लिए 5 विकेट की जरूरत थी।

Share this News...