मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार 8 जुलाई को, जदयू 4 जगहों के लिए अड़ा

New Delhi,6 July : मोदी मंत्रिमंडल का 8 जुलाई को विस्तार अथवा पुनर्गठन होगा। इसके लिए समय भी निर्धारित कर दिया गया है जो पूर्वाह्न 10.30 से 12.30 बजे के बीच होगा। इस बीच 7 जुलाई को कैबिनेट की बैठक होगी। खबर है कि मंत्रिमंडल में जगह के संभावित नेता दिल्ली पहुंचने लगे हैं । इनमें बिहार से विवादग्रस्त एल जे पी के पशुपति पारस, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर सी पी सिंह, आदि प्रमुख हैं। खबर है कि जदयू द्वारा मंत्रिमंडल में कम से कम चार जगह के लिए दबाव बनाया जा रहा है, जबकि भाजपा ज्यादा से ज्यादा दो जगह देना चाहती है। इस विस्तार में बिहार के अलावा उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान ,असम,आदि को प्रमुखता से प्रतिनिधित्व मिलने की संभावना है।सूचना है कि कम से कम नए 20 मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है। कुछ की छुट्टी भी हो सकती है। थावर चंद गहलौत को मंत्रिमंडल से हटाकर कर्नाटक के राज्यपाल बनाने से कतिपय लोगों की छुट्टी का संकेत दे भी दिया गया।

Share this News...