मोबाइल फ़ोन, चार्जर होंगे सस्ते, जानें और क्या है बड़ी घोषणाएं

केंद्रीय बजट 2024-25 में बड़े ऐलान
– महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये.
– पूर्वोत्तर क्षेत्र में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की 100 से अधिक शाखाएं स्थापित की जाएंगी
– राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पोलावरम सिंचाई परियोजना का समापन
– केंद्रीय बजट 2024-25 MSMEs और विनिर्माण, विशेष रूप से श्रम-गहन विनिर्माण पर विशेष ध्यान प्रदान करता है।
– MSMEs को उनके तनाव की अवधि के दौरान बैंक ऋण जारी रखने की सुविधा के लिए नई व्यवस्था की घोषणा की गई
– मुद्रा ऋण की सीमा ₹10 लाख से बढ़ाकर ₹20 लाख की गई

इनकम टैक्स आसान होगा, टीडीएस पर भी बड़ा ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि इनकम टैक्स को आसान बनाया जाएगा. टीडीएस वक्त पर न भरना अब अपराध नहीं होगा.

: मोबाइल फोन- चार्जर सस्ते होंगे
बजट में बड़ा ऐलान किया गया है. मोबाइल फोन-चार्जर सस्ते होंगे. इसके अलावा बिजली के तार, एक्सरे मशीन सस्ती होंगी. कैंसर की तीन दवाइयों से कस्टम ड्यूटी कम कर दी गई है. सोना-चांदी से सीमा शुल्क कम किया गया है. ऐसे में ये भी सस्ते होंगे.

बजट में शहरी विकास पर फोकस
100 बड़े शहरों के लिए जलापूर्त, सीवेज ट्रीटमेंट के लिए परियोजनाएं
30 लाख से अधिक आबादी वाले 14 बड़े शहरों में आवागमन के लिए विकास योजनाएं
पीएम आवास योजना शहरी 2.0 के तहत 1 करोड़ शहरी और मध्य वर्गीय परिवारों को लाभ मिलेगा.
चयनित शहरों में बनेंगे 100 साप्ताहिक हाट और स्ट्रीट फूड हब
: बजट में वित्त मंत्री के बड़े ऐलान
– काशी की तर्ज पर बोधगया में कॉरिडोर बनेगा.
– बिहार में पर्यटन पर बजट में जोर दिया गया है.
– नालंदा में पर्यटन का विकास
– बिहार में राजगीर टूरिस्ट सेंटर का निर्माण
– बाढ़ आपदा पर बिहार के लिए 11000 करोड़ का प्रावधान

Share this News...