साहेबगंज में चोरी के मोबाइल खपानेवाले गिरोह के दो सदस्य पकड़ाये

62 सेट बरामद

जमशेदपुर : जिला पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह के एक ऐसे गैंग को पकड़ा जो मोबाइलों की चोरी कर उन्हें इकट्ठा करता था और उनकी भारी संख्या होने पर साहेबगंज में ले जाकर बेचा करता था. विदित हो कि साहेबगंज में बढ़हरवा में चोरी के मोबाइल का बड़ा गैंग सक्रिय है, जिसका संबंध बंगलादेश से जुड़ा हुआ है. एक समुदाय विशेष की बहुलता के कारण वहां किंचित पुलिस की छापामारी हो पाती है. जिला पुलिस की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि साकची थाना के गश्ती दल ने कल संदेह के आधार पर कपूर कुमार नामक एक युवक को पकड़ा, जिसके पास से तीन मोबाइल बरामद किये गये. उसने अपना परिचय साहेबगंज तीन पहाड़ गैंग मोबाइल चोर गिरोह के सदस्य के रुप में दिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 62 मोबाइल जब्त किया. उसके बयान पर गिरोह के एक और सदस्य दीपांकर घोष (राजमहल, थाना साहेबगंज) को गिरफ्तार किया गया. उन लोगों ने बताया कि विभिन्न स्थानों से मोबाइल की चोरी कर उसे इकट्ठा करते हैं और 50 से 70 की संख्या होने पर साहेबगंज ले जाकर बेच दिया करते हैं. कपूर कुमार की उम्र 18 वर्ष बताई जाती है और वह भी राजमहल थाना का ही रहनेवाला है. ये लोग भीड़भीड़वाले स्थान खासकर सब्जी मंडी से आम लोगों द्वारा खरीददारी के समय उनके पॉकेट से मोबाइल और पर्स की चोरी कर लिया करते थे. इस पूरी बरामदगी और गिरफ्तारी के लिये साकची थाना प्रभारी कुणाल कुमार के नेतृत्व में दारोगा कामता कुमार, प्रदीप यादव, विनय कुमार, जुगेश कुमार, अमित रंजन, दीपेश कुमार आदि की टीम बनाई गई थी. इसमें एएसआई विजय कुमार यादव भी शामिल किये गये थे.

Share this News...