रांची
अनगड़ा थाना क्षेत्र के सिरका में शनिवार की रात ग्रामीणों की भीड़ ने एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला। ग्रामीणों ने युवक पर चोरी का आरोप लगा उसकी पिटाई की थी। इधर, इस घटना के बाद मृतक के परिजन व बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ थाना और मृतक के घर के आसपास जुट गई। मृतक के भाई ने थाना में मॉब लिंचिंग का आरोप लगा 19 नामजद सहित अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज कराया है। वहीं, दुर्गा मुंडा के बयान पर भी अनगड़ा थाना में मृत युवक पर चोरी का आरोप लगाया FIR दर्ज करवाया है।
दुर्गा मुंडा के आवेदन के अनुसार, मोबारक खान (26) अपने अन्य साथियों के साथ मेरी पल्सर बाइक का आगे का चक्का व बैटरी चोरी कर भाग रहा था। इसी क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। दो आरोपी मौके से भागने में सफल रहे। लेकिन मोबारक खान को भीड़ ने पकड़ लिया। आक्रोशित भीड़ की पिटाई की वजह से मोबारक खान की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही अनगड़ा थाना सिरका पहुंची व शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए रिम्स भिजवाया। पुलिस ने घटनास्थल से आरोपी की बाइक, पल्सर बाइक का आगे का चक्का, बैटरी, लिफटर, टूल्स, जैक आदि जब्त किया। फिलहाल पुलिस कई संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मोबारक खान (26) अनगड़ा थाना क्षेत्र के महेशपुर रहने वाला था। वो ड्राइवर का काम करता था। मोबारक के दो बच्चे 7 साल का अल्तमस व 5 साल का अनस है। वहीं, मृतक के बड़े भाई तबारक खान ने बताया कि रात ग्यारह बजे मोबारक घर से निकला था। सुबह चार बजे बताया गया कि मोबारक सिरका गांव में गिरा हुआ है। मौके पर पहुंचा तो देखा की बाइक गिरी हुई है। बाइक के बगल में ही मोबारक का शव पड़ा हुआ है। मौके पर बाइक का अगला चक्का, बैटरी, जैक पड़ा हुआ है। इसके बाद शव को अनगड़ा थाना लाया गया। यहां पर देखा कि रस्सी से बांधकर गला दबाकर मारा गया है। हाथ-पैर तोड़ दिया गया है।
वहीं, इस घटना से आक्रोशित महिलाओं ने महेशपुर के पास अनगड़ा-गेतलसूद पथ को जाम कर दिया। महिलाएं मृतक के परिजनों को मुआवजा व नौकरी देने की मांग के साथ आरोपी को फांसी देने की मांग कर रही थी। खिजरी विधायक राजेश कच्छप भी मौके पर पहुंचे। उग्र महिलाओं को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया। राजेश कच्छप ने कहा कि मुआवजा व नौकरी को लेकर सरकार से बात की जाएगी। दोषी को सजा दी जाएगी। लोग शांति बनाए रखे।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम व सिल्ली डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेटटा ने घटनास्थल का मुआयना किया। एसपी नौशाद आलम ने बताया कि, मृतक मोबारक खान बाइक का टायर व बैटरी चोरी करके अपनी बाइक से भाग रहा था। इसी क्रम में बाइक रोड पर फिसल गई। भीड़ ने मोबारक को पकड़ कर हाथ-पांव बांधकर पीटा। इससे उसकी मौत हो गई। पूर्व में भी इस गांव के युवकों के मोबारक का विवाद हुआ था। मामले की छानबीन की जा रही है। कुछ युवकों को पकड़ा गया है।
बताते चलें कि 8 मार्च को भी रांची स्थित काेतवाली थाना क्षेत्र के भुतहा तालाब नउवा टाेली के युवक सचिन कुमार वर्मा उर्फ गाेलू वर्मा पर पिकअप वैन चाेरी का आराेप लगा भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था।